WWE सर्वाइवर सीरीज (Survivor Series) से पहले रॉ (Raw) का आखिरी एपिसोड अब खत्म हो चुका है। यह कहना गलत नहीं होगा कि इस हफ्ते Raw का एपिसोड काफी ज्यादा एक्शन पैक रहा और सर्वाइवर सीरीज के लिए काफी ज्यादा बदलाव भी WWE ने इस हफ्ते Raw में किए हैं।यह भी पढ़ें: 4 बड़ी बातें जो WWE ने इस हफ्ते Raw के जरिए इशारों-इशारों में बताईइस हफ्ते Raw की शुरुआत ड्रू मैकइंटायर ने की और उन्होंने रैंडी ऑर्टन के खिलाफ होने वाले WWE चैंपियनशिप मैच के बारे में बात भी की। इसके अलावा इसी सैगमेंट के दौरान द मिज और जॉन मॉरिसन भी शामिल हुए और रैंडी ऑर्टन ने खुद की तारीफ भी की। Raw टैग टीम चैंपियनशिप के लिए जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला।हालांकि मेन इवेंट ने जरूर सभी का ध्यान खींचा, जिसमें WWE चैंपियनशिप के लिए दो सबसे बड़े सुपरस्टार्स के बीच खतरनाक मैच देखने को मिला। कंपनी के पास सर्वाइवर सीरीज को बुक करने का काफी मौका था, लेकिन इस एपिसोड में WWE से ऐसी कई गलतियां हुई, जिससे साफ तौर पर बचा जा सकता था।यह भी पढ़ें: रोमन रेंस के मैच में हुआ बहुत बड़ा बदलाव, Survivor Series में खतरनाक रेसलर से होगा मुकाबलाआइए नजर डालते हैं इस हफ्ते Raw में कौन सी बड़ी गलतियां हुई:#) WWE Raw में लाना को लगातार टेबल पर पटकना FOR THE 9TH TIME!!!!#WWERaw @LanaWWE @NiaJaxWWE pic.twitter.com/WyNUUjuCRi— WWE (@WWE) November 17, 2020WWE विमेंस टैग टीम चैंपियन लगभग दो महीनों से अपना गुस्सा लाना के ऊपर निकाल रही हैं और हर हफ्ते उन्हें अनाउंसर्स टेबल पर पटक रही हैं। लाना और नाया जैक्स दोनों ही सर्वाइवर सीरीज में टीम Raw का हिस्सा हैं, लेकिन इसके बावजूद टीम Raw में बिल्कुल भी तालमेल देखने को नहीं मिल रहा है।शुरुआत में लाना को टेबल पर पटके जाना स्टोरीलाइन का हिस्सा समझा जा रहा था, लेकिन अब ऐसे होते हुए 9 हफ्ते हो गए और हर हफ्ते एक ही चीज करने का मतलब बिल्कुल समझ से परे नजर आ रही हैं। यह कहानी बिल्कुल भी आगे नहीं बढ़ रही है और अब तो उम्मीद ही जा सकती है कि सर्वाइर सीरीज में यह कहानी नया मोड़ ले सकती है।Can’t keep her down. #WWERaw @LanaWWE pic.twitter.com/RsVtam2GOk— WWE Universe (@WWEUniverse) November 17, 2020