इस हफ्ते हुआ WWE Raw का एपिसोड सर्वाइवर सीरीज (Survivor Series) से पहले हुआ रेड ब्रांड का आखिरी शो था। रॉ (Raw) के एपिसोड में काफी कुछ देखने को मिला और फैंस को जिस तरह के एपिसोड की उम्मीद थी WWE ने काफी हद तक फैंस को बिल्कुल भी निराश नहीं किया है।Raw में ड्रू मैकइंटायर ने एक बार फिर बेहतरीन प्रदर्शन किया और रैंडी ऑर्टन को मेन इवेंट में शिकस्त देते हुए WWE चैंपियनशिप को अपने नाम किया। इसके अलावा Raw में टैग टीम चैंपियनशिप के लिए भी जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला था। इसके अलावा भी शो में काफी ज्यादा मुकाबले हुए, जिसका असर सीधे तौर पर Survivor Series में देखने को मिलने वाला है।यह भी पढ़ें: रोमन रेंस के मैच में हुआ बहुत बड़ा बदलाव, WWE Survivor Series में खतरनाक रेसलर से होगा मुकाबलाअब बिना किसी देरी के हम 5 चीजों से आपको अवगत कराने वाले हैं जो WWE ने इस हफ्ते Raw के एपिसोड के जरिए इशारों-इशारों में बताई हैं।#) WWE Raw में आखिरकार रेट्रीब्यूशन के पुश की शुरुआत?Uhh, miscommunication? #WWERaw @BraunStrowman @WWESheamus pic.twitter.com/nPuaFXD5bX— WWE (@WWE) November 17, 2020इस हफ्ते हुए Raw के एपिसोड में द रेट्रीब्यूशन पूरी तरह छाए रहे और उन्होंने एक बार फिर अपना दबदबा कायम किया। एक तरफ जहां रेट्रीब्यूशन ने 8 मैन टैग टीम मैच में टीम Raw के ब्रॉन स्ट्रोमैन, कीथ ली, रिडल और शेमस को शिकस्त दी।इसके अलावा बैकस्टेज रेट्रीब्यूशन की मेंबर रेकनिंग ने डैना ब्रुक पर खतरनाक अटैक किया, जिसके कारण ब्रुक अब सर्वाइवर सीरीज मैच से बाहर हो गई हैं। रेट्रीब्यूशन को पिछले कुछ हफ्तों से WWE जिस तरह इस्तेमाल कर रही थी, वो काफी निराशाजनक था। हालांकि इस हफ्ते जो हुआ उसे देखकर लग रहा है कि आखिरकार इस खतरनाक फैक्शन के पुश की शुरुआत हो चुकी है।यह भी पढ़ें: 6 सुपरस्टार्स जिन्होंने Survivor Series में डेब्यू करते हुए अपने करियर की शुरुआत कीअब देखना होगा कि आगे जाकर WWE रेट्रब्यूशन के साथ क्या करती है। वो उन्हें इसी तरह से मजबूती से आगे बढ़ाती या फिर एक बार फिर उन्हें खराब तरीके से बुक करेगी।LOOK OUT! #WWERaw @AliWWE @RealKeithLee pic.twitter.com/IoTxPqzctu— WWE Universe (@WWEUniverse) November 17, 2020