#) WWE Raw में द रेट्रीब्यूशन का इस्तेमाल
Ad

WWE टीवी पर पिछले कुछ महीनों से द रेट्रीब्यूशन ने अपना दबदबना बनाया था, लेकिन WWE की खराब बुकिंग के कारण इस फैक्शन ने अपनी पूरी लय गंवा दी। अली को जब इस ग्रुप का लीडर अनाउंस किया गया, तो काफी उम्मीद थी। हालांकि अभी भी इस ग्रुप को प्रोपर बुकिंग नहीं मिली है।
कुछ हफ्ते पहले रेट्रीब्यूशन ने द फीन्ड से पंगा लेने का प्रयास किया, लेकिन वो विफल हुए। इसके बाद ट्विटर पर दोनों के बीच फिउड टीज हुई, लेकिन उसे बीच में छोड़ दिया गया। इस हफ्ते उन्होंने रिकोशे और टकर पर हमला किया, लेकिन इससे उन्हें क्या फायदा होगा यह समझ से परे था। WWE ने इस फैक्शन को बहुत ही गलत तरीके से यूज किया है और आगे इनके साथ क्या होने वाला है किसी को नहीं पता।
Edited by Mayank Mehta