#) कीथ ली का क्लीन तरीके से नहीं जीतना
कीथ ली ने कुछ समय पहले मेन रोस्टर में डेब्यू किया और इस बीच पीपीवी में वो रैंडी ऑर्टन जैसे दिग्गज को हरा भी चुके हैं। इसके अलावा सर्वाइवर सीरीज पीपीवी में भी उन्होंने लास्ट एलिमिनेशन करते हुए टीम Raw को 5-0 से जीत दिलाई थी। इसके बाद उन्हें WWE चैंपियनशिप के नंबर 1 कंटेंडर मैच में शामिल होने का मौका भी मिल गया।
हालांकि जिस तरह से उनका मैच खत्म हुआ वो काफी चौंकाने वाला था। कीथ ली के लिए जीत जरूरत थी, लेकिन उनको इस मैच में क्लीन तरीके से जीतना चाहिए था, इससे उनके किरदार को काफी फायदा होता। कीथ ली का मुकाबला शेमस के साथ होता, तो उन्हें पिनफॉल से हारने में नुकसान नहीं होता। WWE को मजबूत किरदार की बुकिंग का खास ध्यान देना चाहिए।
Edited by मयंक मेहता