Mistakes Avoid Survivor Series 2024: WWE सर्वाइवर सीरीज वॉरगेम्स (Survivor Series WarGames 2024) के लिए फैंस बहुत ज्यादा उत्साहित हैं। इस शो के लिए अभी तक तीन मैच बुक कर दिए गए हैं और कुछ अन्य मुकाबले तय किए जा सकते हैं। Survivor Series असल में WWE के सबसे बड़े शोज़ में से एक है और इसी वजह से वो इसे बेहतर बनाने की कोशिश करेंगे। उन्हें यहां कुछ गलत फैसले लेने से पहले सोचना होगा। इस आर्टिकल में हम 3 बड़ी गलतियों के बारे में बात करने वाले हैं, जो WWE को Survivor Series WarGames 2024 में बिल्कुल नहीं करनी चाहिए।
3- WWE Survivor Series WarGames 2024 में लिव मॉर्गन या नाया जैक्स का पिन नहीं होना
WWE Survivor Series 2024 में विमेंस WarGames मैच के लिए फैंस उत्साहित हैं। इसमें विमेंस वर्ल्ड चैंपियन लिव मॉर्गन, WWE विमेंस चैंपियन नाया जैक्स, टिफनी स्ट्रैटन, राकेल रॉड्रिगेज़ और विमेंस Speed चैंपियन कैंडिस लेरे का सामना WWE विमेंस टैग टीम चैंपियन बियांका ब्लेयर, रिया रिप्ली, इयो स्काई, नेओमी और एक मिस्ट्री स्टार से WarGames मैच में होने वाला है। पहले जेड कार्गिल मैच का हिस्सा होने वाली थीं लेकिन वो चोटिल हो गईं।
मैच में बेबीफेस टीम की जीत के चांस ज्यादा लग रहे हैं। रिप्ली अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम किरदार निभा सकती हैं। हालांकि, उन्हें मैच में एक बड़ी गलती करने से बचना होगा। इस मैच में विमेंस डिवीजन की दोनों वर्ल्ड चैंपियन मौजूद हैं। WWE को उन दोनों ही स्टार्स को पिन होने के लिए बुक नहीं करना चाहिए। इससे उन रेसलर्स का कद कम होगा। मैच में अन्य स्टार्स हैं, जो पिनफॉल झेल सकती हैं और उन्हें उतना फर्क भी नहीं पड़ेगा। इसी कारण नाया या लिव को पिन से हार दिलाने की गलती नहीं होनी चाहिए।
2- WWE स्टार गुंथर का वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप हारना
गुंथर WWE Survivor Series Wargames 2024 में एक बड़े मैच का हिस्सा बनने वाले हैं। बता दें कि उनका सामना डेमियन प्रीस्ट से देखने को मिलेगा। दोनों के बीच SummerSlam में हुआ मैच काफी अच्छा साबित हुआ था और दोनों ने प्रभावित किया था। फैंस चाहेंगे कि उनके बीच अब और भी बेहतर मैच देखने को मिले। इसी कारण इस मुकाबले पर फैंस की नज़र है।
डेमियन प्रीस्ट ने अब स्टोरीलाइन के दौरान गुंथर को काफी परेशान किया है। उनका पलड़ा भारी रहा और ऐसे में फैंस को लग रहा होगा कि शायद प्रीस्ट नए चैंपियन बन जाएंगे। हालांकि, गुंथर को बतौर चैंपियन समय नहीं हुआ और वो ज्यादा बेहतर टाइटल रन डिजर्व करते हैं। इसी वजह से उन्हें ही जीत मिलनी चाहिए और चैंपियनशिप को रिटेन रखना चाहिए। डेमियन पर जीत उन्हें बहुत फायदा करा सकती है। अगर वो टाइटल हार गए, तो यह बड़ी गलती होगी।
1- WWE Survivor Series 2024 में रोमन रेंस की टीम की हार होना
रोमन रेंस के लिए Survivor Series में काफी बड़ा मौका है। वो WarGames मैच में सीएम पंक, सैमी ज़ेन और द उसोज़ के साथ टीम बनाकर सोलो सिकोआ, जेकब फाटू, ब्रॉन्सन रीड और टोंगा ब्रदर्स का सामना करने वाले हैं। इस मैच में बवाल मचना तय है और दोनों टीमें ताकत के मामले में बराबरी पर आ रही हैं। इस वजह से किसी को भी कमजोर समझना गलती होगी। Survivor Series में रोमन रेंस की टीम की जीत होनी चाहिए।
इसका बड़ा कारण यह है कि रोमन रेंस, जे उसो और जिमी उसो तीनों को ही नए ब्लडलाइन से बदला लेना है। इसके साथ ही असली ब्लडलाइन के सदस्य काफी समय बाद साथ मिलकर काम कर रहे हैं और उनके पास सीएम पंक के रूप में दिग्गज भी है। कुल मिलाकर देखा जाए तो रोमन रेंस को जीत मिलनी चाहिए। ऐसा करने से उनका Crown Jewel 224 में मिली हार का बदला भी पूरा हो जाएगा। अगर यहां रोमन की टीम को हार के लिए बुक किया गया, तो बहुत बड़ी गलती होगी। इससे फैंस का गुस्सा फूटेगा।