WWE: WWE में मनी इन द बैंक (Money in the Bank) 2023 खत्म होने के साथ ही समरस्लैम (SummerSlam) 2023 के बिल्ड-अप की शुरूआत हो जाएगी। SummerSlam को WWE के 4 सबसे बड़े इवेंट्स में से एक माना जाता है और ऐसा लग रहा है कि इस इवेंट के लिए WWE ने अपने बड़े सुपरस्टार्स की टीवी पर वापसी कराने का मन बना लिया है।
यही कारण है कि ऐसा लग रहा है कि SummerSlam 2023 के बिल्ड-अप के दौरान WWE शोज के रोमांचक एपिसोड्स देखने को मिल सकते हैं। इस आर्टिकल में हम 3 ऐसी बड़ी गलतियों का जिक्र करने वाले हैं जो कि WWE को बड़े सुपरस्टार्स की वापसी को लेकर नहीं करनी चाहिए।
3- WWE दिग्गज रैंडी ऑर्टन का वापसी के बाद मैट रिडल के साथ टीम बनाना
हाल ही में खुलासा हुआ था कि रैंडी ऑर्टन बैक इंजरी से उबर चुके हैं और उनकी जल्द ही WWE टीवी पर वापसी हो सकती है। बता दें, रैंडी ऑर्टन ब्रेक पर जाने से पहले मैट रिडल के साथ RK-Bro नाम की टैग टीम का हिस्सा हुआ करते थे। यह टीम फैंस के बीच काफी लोकप्रिय हो गई थी लेकिन रैंडी ऑर्टन को वापसी के बाद मैट रिडल के साथ टीम बनाना जारी नहीं रखना चाहिए।
ऐसा इसलिए है क्योंकि रैंडी ऑर्टन ने ब्रेक पर जाने से पहले मैट रिडल के साथ टीम के रूप में काफी लंबे समय तक काम किया था। यही कारण है कि रैंडी ऑर्टन की वापसी के बाद उनका सिंगल्स सुपरस्टार के रूप में इस्तेमाल होना चाहिए। अगर रैंडी की सिंगल्स स्टार के रूप में वापसी होती है तो उनका कंपनी में मौजूद बड़े सुपरस्टार्स के खिलाफ देखने को मिल पाएगा। यही नहीं, फैंस को भी रैंडी ऑर्टन को लंबे समय बाद सिंगल्स सुपरस्टार के रूप में परफॉर्म करते हुए देखना पसंद आएगा।
2- WWE सुपरस्टार ड्रू मैकइंटायर की हील के रूप में वापसी नहीं होना
ड्रू मैकइंटायर काफी लंबे समय से WWE टीवी पर दिखाई नहीं दिए हैं। अब उनके Money in the Bank 2023 के जरिए वापसी करने की अफवाहें सामने आने लगी हैं। बता दें, मैकइंटायर ब्रेक पर जाने से पहले बेबीफेस की भूमिका निभा रहे थे और कई बड़ी हार की वजह से उनके बेबीफेस कैरेक्टर को नुकसान पहुंचा था।
यही कारण है कि WWE का ड्रू मैकइंटायर को हील के रूप में वापसी कराना ज्यादा सही रहेगा। मैकइंटायर अतीत में खुद को हील के रूप में साबित कर चुके हैं। अगर ड्रू मैकइंटायर को वापसी के बाद हील टर्न कराते हुए बड़ा पुश दिया जाता है तो वो WWE में रोमन रेंस जैसी सफलता हासिल कर सकते हैं।
1- ब्रे वायट को WWE में द फीन्ड के रूप में वापसी नहीं कराना
ब्रे वायट WrestleMania 39 के बिल्ड-अप के दौरान अचानक WWE टीवी से गायब हो गए थे। ऐसा लग रहा है कि WWE ने ब्रे वायट की भी जल्द वापसी कराने का प्लान बना लिया है। बता दें, ब्रे वायट का WWE में वापसी के बाद नया कैरेक्टर फैंस को कुछ खास पसंद नहीं आया है और कई फैंस द फीन्ड की भी मांग कर रहे हैं।
यही कारण है कि अगर WWE ब्रे वायट की द फीन्ड के रूप में वापसी नहीं कराती है तो यह बहुत बड़ी गलती होगी। ब्रे वायट ब्रेक पर जाने से पहले बॉबी लैश्ले के साथ फिउड का हिस्सा थे। रिपोर्ट्स की माने तो ब्रे वायट वापसी के बाद बॉबी लैश्ले के साथ दुश्मनी आगे बढ़ा सकते हैं।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।