WWE: WWE Backlash 2023 का इंतज़ार अब लगभग खत्म हो चला है, जिसमें फैंस को शुरू से लेकर अंत तक धमाकेदार मैच देखने को मिलेंगे। ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) से लेकर सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) और द ब्लडलाइन (The Bloodline) समेत कई अन्य सुपरस्टार्स इस इवेंट को यादगार बनाने में अहम भूमिका निभा रहे होंगे।
इन सुपरस्टार्स के अलावा भी कई चीज़ें Backlash 2023 को यादगार बना रही होंगी, लेकिन कुछ ऐसी भी चीज़ें हैं जो शायद इवेंट के मजे को किरकिरा कर सकती हैं। इसलिए इस आर्टिकल में आइए जानते हैं उन 3 गलतियों के बारे में जो WWE को Backlash 2023 में नहीं करनी चाहिए।
#)WWE Backlash 2023 में Cody Rhodes vs Brock Lesnar मैच में किसी की क्लीन तरीके से हार
WrestleMania 39 से अगले Raw एपिसोड में ब्रॉक लैसनर ने कोडी रोड्स पर अटैक कर धमाकेदार फिउड की शुरुआत की थी। दोनों सुपरस्टार्स अब Backlash 2023 में आमने-सामने आने को तैयार हैं। एक तरफ रोड्स हैं, जिन्हें हाल ही में WrestleMania 39 में रोमन रेंस के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी।
दूसरी ओर द बीस्ट की बात करें तो उनके लिए पिछले कुछ साल डॉमिनेंस के मामले में संघर्षपूर्ण रहे हैं। इस दौरान उन्हें लगातार 3 मैचों में रोमन रेंस के खिलाफ हार मिली और वो बॉबी लैश्ले को भी डॉमिनेट नहीं कर पाए थे। मगर वो अब अपने पुराने हील किरदार में वापस आ गए हैं।
मौजूदा स्थिति को देखा जाए तो दोनों रेसलर्स को इस जीत की सख्त जरूरत है, लेकिन एक ही मैच में दोनों रेसलर्स को जीत के लिए बुक नहीं किया जा सकता। इसलिए इस मैच का अंत DQ या किसी के इंटरफेरेंस के बाद होना एक अच्छा विकल्प नज़र आता है क्योंकि इससे हारने वाले सुपरस्टार को हार के नुकसान से बचाया जा सकेगा।
#)द उसोज़ की वजह से द ब्लडलाइन की हार ना होना
इस समय द ब्लडलाइन पर संकट के बादल छाए हुए हैं और ऐसी स्थिति उत्पन्न होने का एक मुख्य कारण द उसोज़ हैं। जे और जिमी उसो इस टीम की कमजोर कड़ी बनकर रह गए हैं। वो अनडिस्प्यूटेड टैग टीम टाइटल्स हार चुके हैं, ना मैचों में जीत दर्ज कर पा रहे हैं और ना ही द ब्लडलाइन की लिगेसी को आगे बढ़ाने में कोई योगदान दे पा रहे हैं।
यही वजह है कि क्यों रोमन रेंस का उनपर से भरोसा उठता जा रहा है। अब Backlash में द उसोज़ और सोलो सिकोआ का सामना मैट रिडल, केविन ओवेंस और सैमी ज़ेन की टीम से होगा। एक तरफ ज़ेन लगातार जे उसो को अपने साथ लाने की कोशिश कर रहे हैं, वहीं द ब्लडलाइन में पड़ती फूट इस बात के संकेत हैं कि Backlash में एक बार फिर उसोज़ अपनी टीम की कमजोर कड़ी साबित हो सकते हैं। ऐसा होना जरूरी भी है क्योंकि शायद स्टोरीलाइन की भी यही मांग है कि उसोज़ की वजह से ब्लडलाइन की Backlash में हार हो।
#)रिया रिप्ली की हार
रिया रिप्ली WWE WrestleMania 39 में शार्लेट फ्लेयर को हराकर SmackDown विमेंस चैंपियन बनी थीं। अब वो Backlash 2023 में पहली बार अपने टाइटल को डिफेंड करने रिंग में उतरेंगी, जहां उनके सामने ज़ेलिना वेगा की चुनौती होगी। वेगा बार-बार खुद को एक अच्छी परफॉर्मर और स्टोरीटेलर के रूप में साबित करती रही हैं।
वो इस समय अपनी इन्हीं स्टोरीटेलिंग स्किल्स के दम पर LWO को एक टॉप टीम के रूप में दिखाने की कोशिश कर रही हैं। वहीं इस बात को भी नकारा नहीं जा सकता कि उनके जरिए रिप्ली को मजबूत दिखाने की कोशिश की जाएगी। चूंकि रिप्ली में WWE ने लंबा समय इन्वेस्ट करते हुए उन्हें चैंपियन बनाया है, इसलिए पहले ही टाइटल डिफेंस में उनका हार जाना पूरी मेहनत पर पानी फेर देगा।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।