Survivor Series काफी नजदीक है और इसके लिए WWE ने अपनी बुकिंग को काफी तेज कर रखा है। इससे पहले हुआ WWE SmackDown का एपिसोड काफी ज्यादा जबरदस्त और शानदार रहा। शो में कुछ पुरानी स्टोरीलाइन आगे बढ़ती हुई दिखाई दी और साथ ही में नई स्टोरीलाइन पर भी जोर दिया गया।
यह भी पढ़ें: WWE के मौजूदा 10 सुपरस्टार्स और उनके बच्चों की तस्वीरें: रोमन रेंस समेत दिग्गजों के बच्चे कैसे दिखते हैं?
WWE ने SmackDown की शुरुआत विमेंस चैंपियनशिप मुकाबले के साथ की और इसके बाद कार्मेला ने चौंकाने वाली वापसी करते हुए साशा बैंक्स पर अटैक किया। Survivor Series के लिए SmackDown की मेंस और विमेंस टीम के लिए क्वालीफाइंग मुकाबले भी देखने को मिले। इस बीच रोमन रेंस ने एक बार फिर अपने भाई जे उसो के ऊपर कंट्रोल दिखाया।
मेन इवेंट में जे उसो और केविन ओवेंस के बीच में जबरदस्त मैच हुआ, जिसके अंत में जे उसो ने अपने भाई की मदद से अहम जीत दर्ज की। यह बात गौर करने वाली है कि यह दोनों सुपरस्टार्स एक साथ SmackDown की मेंस टीम का हिस्सा होने वाले हैं।
यह भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने रोमन रेंस को Survivor Series में हराया है
हालांकि इतना कहने के बावजूद WWE ने SmackDown में ऐसी कई गलतियां की गई, जिससे साफ तौर पर बचा जा सकता था और ऐसा नहीं होता तो ब्लू ब्रांड का शो और भी ज्यादा बेहतरीन हो सकता था।
#) WWE SmackDown में बिग ई को सही से इस्तेमाल नहीं करना
ड्राफ्ट के दौरान जब WWE ने न्यू डे को अलग करते हुए बिग ई को सिंगल सुपरस्टार के तौर पर SmackDown में रखा गया था, तो उम्मीद की जा रही थी कि उन्हें ब्लू ब्रांड में बड़ा पुश मिल सकता है। हालांकि अभी तक ऐसा कुछ भी नहीं हुआ है और ऐसा लग रहा है कि WWE के पास बिग ई के लिए कोई प्लान नहीं ही नहीं है।
पिछले हफ्ते जहां बिग ई नजर ही नहीं आए, तो इस हफ्ते वो बैकस्टेज फनी सैगमेंट का हिस्सा थे। बिग ई को अगर WWE पुश देना चाहती है, तो उनके सही से इस्तेमाल करना होगा। अभी जिस तरह WWE उन्हें दिखा रही है, इससे फैंस भी उन्हें गंभीरता से नहीं लेंगे। बिग ई के लिए अभी सबसे बेस्ट होता कि उन्हें SmackDown की मेंस टीम में शामिल किया जाए। अभी भी WWE अपनी गलती में सुधार करते हुए बिग ई को पुश दे सकती है।
यह भी पढ़ें: 4 WWE सुपरस्टार्स जो रोमन रेंस को हराकर नए यूनिवर्सल चैंपियन बन सकते है
#) WWE SmackDown में कई टैलेंटिड सुपरस्टार्स को शामिल नहीं करना
इस साल हुए ड्राफ्ट में SmackDown में एलिस्टर ब्लैक, अपोलो क्रूज, लिव मॉर्गन, टमिना, डॉल्फ जिगलर, चैड गेबल, कलिस्टो जैसे सुपरस्टार्स को शामिल किया गया। हालांकि इनमें से कई सुपरस्टार्स को ब्लू ब्रांड में WWE द्वारा इस्तेमाल ही नहीं किया जा रहा है और कुछ हफ्ते पहले चैड गेबल ने कैरेक्टर में बदलाव के संकेत दिए थे, लेकिन अभी तक ऐसा कुछ नहीं दिखा है।
Raw में एलिस्टर ब्लैक काफी प्रभावशाली नजर आ रहे थे, लेकिन SmackDown में WWE उन्हें इंट्रोड्यूस ही नहीं करा पाई। WWE को इन टैलेंटिड सुपरस्टार्स को सही से इस्तेमाल करना होगा, नहीं तो उनका मोमेंटम पूरी तरह से खत्म हो जाएगा। अक्सर कहा जाता है कि SmackDown में टैलेंट के लिए काफी जगह है, लेकिन इन स्टार्स के साथ ऐसा नहीं हो पाया है।
#) WWE SmackDown में रोमन रेंस द्वारा अपने अगले प्रतिद्वंदी के बारे में बात नहीं करना
WWE का अगला बड़ा पीपीवी Survivor Series है और इसमें Raw और SmackDown के बीच चैंपियन vs चैंपियन मैच देखने को मिलते हैं। इसके अलावा 5 ऑन 5 एलिमिनेशन मैच भी होते हैं। सर्वाइवर सीरीज में रोमन रेंस का मुकाबला रैंडी ऑर्टन के खिलाफ होने वाला है। हालांकि हैरान करने वाली बात यह है कि रोमन रेंस द्वारा उनके अगले प्रतिद्वंदी को लेकर किसी भी प्रकार की प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।
सर्वाइवर सीरीज 22 नवंबर (भारत में 23 नवंबर) को आने वाला है और इससे पहले WWE के पास सुनहरा मौका है कि दोनों सुपरस्टार्स के बीच होने वाले मैच का जबरदस्त बिल्ड अप कर पाए, लेकिन अभी तक ऐसा करने में यह पूरी तरह से नाकाम हुए हैं। रोमन रेंस जैसा किरदार अभी निभा रहे हैं, उसमें अगर WWE उनसे ऐसी गलती कराएगी, तो यह काफी चौंकाने वाली बात है।