इस साल WWE के टॉप 4 पीपीवी में शामिल समरस्लैम में वापसी करने के बाद से ही रोमन रेंस एक अलग लेवल पर पहुंच गए हैं। पेबैक पीपीवी में उन्होंने ब्रॉन स्ट्रोमैन और द फीन्ड को हराते हुए WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप को भी अपने नाम किया था। उसके बाद से लेकर अभी तक रोमन रेंस दो बार क्लैश ऑफ चैंपियंस और हैल इन ए सैल में अपने भाई जे उसो को हराते हुए WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक डिफेंड कर चुके हैं।
यह भी पढ़ें: WWE Survivor Series में हुए 3 बड़े धोखे जिन्होंने फैंस को पूरी तरह चौंका दिया
रोमन रेंस इस समय WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार और जो काम अभी वो कर रहे हैं उसे देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि आने वाले काफी समय तक वो ही यूनिवर्सल चैंपियन बने रह सकते हैं। अभी WWE का अगला पीपीवी सर्वाइवर सीरीज है और इसमें रोमन रेंस का मैच रैंडी ऑर्टन के खिलाफ होने वाला है। यह एक चैंपियन vs चैंपियन मैच होगा और इसमें कोई भी चैंपियनशिप डिफेंड नहीं होगी।
हाल के समय में रोमन रेंस की फिउड रोमन रेंस के खिलाफ चल रही थी, लेकिन वो अब उनकी टीम में शामिल हो गए हैं, तो उनके साथ उनकी फिउड को खत्म माना जा सकता है। ऐसे में फैंस इस बात को जानने में काफी इच्छुक हैं कि रोमन रेंस की अगली फिउड किसके साथ होगी और क्या कोई रोमन रेंस को हराकर नया यूनिवर्सल चैंपियन बनने की काबिलियत रखता है?
यह भी पढ़ें: 5 दिग्गज WWE सुपरस्टार्स जिन्हें रोमन रेंस ने भारतीय फैंस के सामने हराया
इस लिस्ट में हम ऐसे ही WWE सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे जो रोमन रेंस को हराकर नए यूनिवर्सल चैंपियन बन सकते हैं:
#) WWE सुपरस्टार डेनियल ब्रायन
पिछले हफ्ते हुए WWE SmackDown के एपिसोड में रोमन रेंस के कहने पर जे उसो ने डेनियल ब्रायन के ऊपर अटैक किया था। उस अटैक के बाद से डेनियल ब्रायन की कोई भी प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। हालांकि यह कहना गलत नहीं होगा कि डेनियल ब्रायन की नजर अब रोमन रेंस और उनके भाई जे उसो से बदला लेना चाहेंगे।
SmackDown रोस्टर की बात करें तो डेनियल ब्रायन एक बड़े फेस सुपरस्टार हैं और वो रोमन रेंस के अगले प्रतिद्वंदी के लिए बिल्कुल सही विकल्प रह सकते हैं। इन दोनों सुपरस्टार्स का इतिहास भी काफी पुराना रहा है और निश्चित ही WWE में इन दोनों के बीच फैंस को जबरदस्त मैच देखने को मिल सकता है।
यह भी पढ़ें: WWE SmackDown के सुपरस्टार्स की उम्र (23 से 53 साल तक): आपके पसंदीदा रेसलर कितने साल के हैं?
वैसे भी डेनियल ब्रायन ने साफ कर दिया है कि यह उनका एक रेसलर के तौर पर लास्ट रन है और इसी वजह से कंपनी उन्हें एक बार चैंपियन बनाने का फैसला ले सकती है। डेनियल ब्रायन वैसे भी अपने करियर में कभी भी यूनिवर्सल चैंपियन नहीं बने हैं और अगर वो रोमन रेंस को हराते हुए नए यूनिवर्सल चैंपियन बनते हैं तो फैंस के लिए इससे बेहतर और कुछ भी नहीं हो सकता।
यह भी पढ़ें: WWE Survivor Series: Raw vs SmackDown में से किस ब्रांड ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच?
#) WWE सुपरस्टार सैथ रॉलिंस
हाल ही में हुए WWE ड्राफ्ट में सैथ रॉलिंस स्मैकडाउन में ड्राफ्ट किए गए। सैथ रॉलिंस और रोमन रेंस ने दोनों ने साथ ही में शील्ड के तौर पर मेन रोस्टर में डेब्यू किया था, उसके बाद से यह दोनों में साथ में टैग टीम चैंपियन भी बन चुके हैं। यह दोनों ही सुपरस्टार्स ग्रैंड स्लैम चैंपियन हैं और इन दोनों के बीच दोस्ती के साथ दुश्मनी भी रही है।
अभी स्मैकडाउन में सैथ रॉलिंस मिस्टीरियो और मर्फी परिवार के साथ फिउड में शामिल हैं। हालांकि उस फिउड से अब सैथ रॉलिंस को उतना फायदा होता नहीं दिख रहा है और WWE को जल्द ही उनके लिए कुछ बड़ा सोचना चाहिए। WWE सैथ रॉलिंस को रोमन रेंस के खिलाफ फिउड में शामिल कर सकती है।
इन दोनों सुपरस्टार्स का इतिहास देखते हुए यह फिउड देखने लायक होगी और अगर रॉलिंस यूनिवर्सल चैंपियनशिप को जीतते हुए रोमन रेंस को हरा देते हैं, तो निश्चित ही दोनों सुपरस्टार्स के बीच कई मैच भी देखने को मिल सकते हैं।
इसके अलावा रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस के बीच फिउड देखने को मिलती है, तो इससे स्मैकडाउन और WWE दोनों को ही रेटिंग्स के मामले में काफी जबरदस्त फायदा हो सकता है।
#) पूर्व WWE यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉक लैसनर
ब्रॉक लैसनर WWE में रेसलमेनिया के बाद से ही नजर नहीं आए हैं और उनके एडवोकेट पॉल हेमन इस समय मौजूदा यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस के साथ हैं। WWE में ब्रॉक लैसनर और रोमन रेंस जब भी आमने-सामने आए हैं, तो बवाल मचना तय ही होता है। यह दोनों सुपरस्टार्स एक दूसरे के सबसे बड़े दुश्मन हैं और इस फिउड में पॉल हेमन का रोल भी काफी अहम होता है।
WWE में ब्रॉक लैसनर जब भी वापसी होगी, तो निश्चित ही उनकी नजर सबसे ज्यादा रोमन रेंस की चैंपियनशिप पर ही होगी। वैसे भी लैसनर के WWE में इतिहास को देखा जाए, तो बीस्ट जितने टाइम भी WWE का हिस्सा रहते हैं, तो वो एक चैंपियन के तौर पर ही ज्यादा समय बिताते हैं। इसी वजह से अगर ब्रॉक लैसनर अगर रोमन रेंस को हराकर नए यूनिवर्सल चैंपियन बन जाते हैं तो किसी को भी हैरानी नहीं होनी चाहिए।
#) 16 बार WWE चैंपियन रह चुके हैं जॉन सीना
इस बात में किसी को भी कोई शक नहीं है कि जॉन सीना WWE के सबसे बड़े फेस थे, हैं और वो ही रहेंगे। WWE ने भी रोमन रेंस को सीना 2.0 बनाने का प्रयास किया, लेकिन वो ज्यादा कामयाब नहीं हुआ। इसी वजह से रोमन रेंस का इस साल चौंकाने वाला हील टर्न देखने को मिला और अब वो कंपनी के सबसे बड़े हील बन चुके हैं।
WWE यूनिवर्स में शायद ही कोई होगा जो सबसे बड़े फेस और सबसे बड़े हील के बीच चैंपियनशिप के लिए मैच नहीं देखना चाहेगा। जॉन सीना और रोमन रेंस के बीच यह मुकाबला काफी जबरदस्त हो सकता है और इसमें काफी कुछ भी दांव पर भी हो सकता है। यह बात सब जानते हैं कि जॉन सीना 16 बार के वर्ल्ड चैंपियन हैं और रिक फ्लेयर का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए उन्हें एक और चैंपियनशिप रेन की जरूरत है।
जॉन सीना जितने बड़े सुपरस्टार हैं, निश्चित ही WWE उन्हें इस रिकॉर्ड के बिना तो संन्यास नहीं ही लेने देगी। इसी वजह से आने वाले समय में रोमन रेंस के रेन को तोड़ने के लिए जॉन सीना से बेहतर विकल्प शायद ही कोई और हो सकता है। जॉन सीना की जीत फैंस के लिए तो यादगार रहेगी ही, लेकिन साथ में इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच मैच से WWE को भी काफी फायदा हो सकता है।