WWE इतिहास के 3 सबसे भावुक मोमेंट्स जो फैंस को रुला देंगे

Ujjaval
WWE में कई मोमेंट्स ने फैंस को रुला दिया
WWE में कई मोमेंट्स ने फैंस को रुला दिया

Moments Make WWE Fans Cry: WWE प्रोफेशनल रेसलिंग की सबसे बड़ी कंपनी है। WWE के शोज़ में स्टोरीलाइन का काफी ज्यादा महत्व होता है। इन-रिंग एक्शन के साथ ही WWE फैंस को इमोशनल तौर पर भी अपने साथ जोड़ने की कोशिश करती है। इसी वजह से जब कोई सुपरस्टार वापसी करता है या कोई बड़ी जीत दर्ज करता है, तो फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहता।

Ad

इसी बीच कई बार ऐसे मोमेंट्स देखने को मिलते हैं, जो फैंस को काफी ज्यादा भावुक भी कर देते हैं। कुछ मौकों पर फैंस के भी आंसू छलके हैं। इस आर्टिकल में हम WWE इतिहास के 3 सबसे भावुक मोमेंट्स के बारे में बात करेंगे, जो फैंस को रुला देंगे।

3- रिक फ्लेयर के WWE करियर का आखिरी मैच

youtube-cover
Ad

रिक फ्लेयर को रेसलिंग इतिहास के सबसे महान सुपरस्टार्स में गिना जाता है। उन्होंने WWE में रहते हुए काफी नाम कमाया और WrestleMania 24 में उनके करियर का आखिरी मैच देखने को मिला। उनका सामना शॉन माइकल्स से हुआ और इसमें शर्त थी कि अगर रिक हारे, तो उन्हें अपने करियर का अंत करना पड़ेगा। दोनों ही रेसलर्स के बीच एक शानदार मैच देखने को मिला।

मुकाबले के अंतिम मोमेंट्स बहुत ज्यादा भावुक साबित हुए। फ्लेयर पूरी तरह से थक चुके थे और उन्होंने अपनी क्षमता के अनुसार करियर बचाने की पूरी कोशिश की। उन्हें अपनी आंखों के सामने हार दिख रही थी और इसके बावजूद उन्होंने माइकल्स को लड़ने के लिए ललकारा। माइकल्स ने दिग्गज पर स्वीट चिन म्यूजिक मूव लगाया और पिन करके बड़ी जीत दर्ज की। वो भी यह मूव लगाने से पहले काफी इमोशनल हो गए थे और उन्होंने रिक से माफी भी मांगी थी। मैच के बाद रिक ने भावुक अंदाज में अपने WWE करियर का अंत किया।

2- WWE WrestleMania 30 में द अंडरटेकर की स्ट्रीक का अंत

youtube-cover
Ad

द अंडरटेकर ने WWE में रहते हुए अपनी अनडिफिटेड स्ट्रीक कायम की थी और कोई इसे तोड़ नहीं पा रहा था। यह द फिनॉम के करियर में एक लिगेसी की तरह जुड़ गया था। टेकर का WrestleMania 30 में ब्रॉक लैसनर के खिलाफ मुकाबला हुआ था। इसके पहले टेकर ने WrestleMania में लड़े अपने 21 में से 21 मैच जीते हुए थे। फैंस को लगा था कि यहां भी दिग्गज की जीत होगी।

मैच के अंतिम मोमेंट्स काफी शॉकिंग रहे। ब्रॉक लैसनर ने टेकर पर शानदार F5 लगाते हुए पिन किया और बड़ी जीत दर्ज कर ली। यह देखकर पूरा स्टेडियम चुप हो गया और किसी को टेकर की स्ट्रीक टूटने पर यकीन नहीं हुआ। फैंस टेकर की स्ट्रीक का अंत देखकर काफी भावुक हो गए थे और इसके बाद जिस तरह से अंडरटेकर रिंग में निराश नज़र आ रहे थे, वो भी कई लोगों को रोने पर मजबूर कर गया।

1- पूर्व WWE चैंपियन ब्रे वायट का ट्रिब्यूट वीडियो

youtube-cover
Ad

ब्रे वायट का पिछले साल 24 अगस्त को अचानक निधन हो गया था और इसने पूरे रेसलिंग जगत में शोक की लहर ला दी थी। वायट को SmackDown के अगले ही एपिसोड में WWE द्वारा ट्रिब्यूट दिया गया। ट्रिपल एच, एरिक रोवन, ब्रॉन स्ट्रोमैन समेत कई पूरे WWE रोस्टर ने स्टेज एरिया पर आकर वायट को याद किया और उन्हें ट्रिब्यूट दिया।

इसी बीच कई सारे सुपरस्टार्स की आंसू भी छलकने लग गए। बाद में WWE में वायट को ट्रिब्यूट देते हुए एक वीडियो पैकेज दिखाया। इसने फैंस को और ज्यादा भावुक कर दिया। पूरे एरीना ने ब्रे के लिए तालियां बजाई। यह आसानी से किसी भी प्रो रेसलिंग फैन को रुलाने के लिए काफी है। ब्रे अपने कैरेक्टर वर्क के कारण फैंस के दिलों में जगह बना चुके थे और उनका जाना सभी के लिए बहुत बड़ा शॉक रहा था।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications