WWE में अलग-अलग डीविजन के सुपरस्टार्स टाइटल अपने नाम करने की कोशिश में लगे रहते हैं। कंपनी में फिलहाल कई सारी बैल्ट हैं। WWE इतिहास में ढेर सारी बैल्टें लाई और रिटायर की गई हैं। इनमें से कुछ बैल्ट देखने में बहुत अच्छी तो कुछ बहुत ही बेकार रही हैं।
कई बार WWE द्वारा ऐसी चैंपियनशिप बैल्ट बनाई गई है, जोकि दिखने में भद्दी लगती थी। कंपनी द्वारा इन बैल्टों का इस्तेमाल लंबे समय तक किया गया। कंपनी की सबसे बेकार दिखने वाली बैल्टों पर नजर डालते हैं।
WWE वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप (साल 2010 से 2016 तक)
साल 2009 में WWE ने रॉ और स्मैकडाउन के टैग टीम टाइटल को मिलाकर एक बना दिया। करीब 1 साल बाद WWE टैग डीविजन के लिए नई बैल्ट लेकर आई।
फैंस को इस बैल्ट का डिजाइन और तांबे के रंग वाली प्लेट्स पसंद नहीं आई। 2016 के ब्रैंड स्पलिट की वजह से इस बैल्ट का डिजाइन बदल दिया गया। अब भी रॉ और स्मैकडाउन में कुछ इसी तरह की बैल्ट है लेकिन उनका पट्टा बदलकर नीले और लाल रंग का कर दिया है।
जॉन सीना की यूएस चैंपियनशिप बैल्ट (2004-05)
इस बैल्ट का अनावरण जॉन सीना द्वारा साल 2004 के अर्मागेडन पीपीवी के दौरान किया। उस दौरान जॉन सीना का सामना स्ट्रीट फाइट मैच में कार्लिटो के बॉडीगार्ड से हुआ था।
चमकीले पत्थर लगे होने की वजह से ये टाइटल बड़ा ही अजीब सा लगता था। बैल्ट के बीच में जॉन सीना का नाम लिखा हुआ था। 3 महीने के बाद ही इस टाइटल को हटा दिया गया।
डीवाज़ चैंपियनशिप बैल्ट (2008-2016)
साल 2008 में ब्रैंड स्पलिट की वजह से ब्लू ब्रैंड के बाद विमेंस चैंपियनशिप नहीं थी। कंपनी ने फिर डीवाज़ चैंपियनशिप बैल्ट को लॉन्च किया। मिशेल मैक्कूल ने नटालिया को हराकर पहली डीवाज़ चैंपियनशिप जीती।
गुलाबी कलर लड़कियों का पसंदीदा माना जाता है। कंपनी ने इस बैल्ट को गुलाबी रंग दिया और फैंस इस बात से भड़क गए। इस टाइटल के बीच में एक तितली बनी हुई थी। साल 2016 में रैसलमेनिया के दौरान इसकी जगह नया टाइटल लाया गया।