#एक साल का अंतराल(hiatus)
Ad

इस बात की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है कि जॉन मोक्सली WWE में वापसी कर सकते हैं। सोचिए अगर जॉन मोक्सली (डीन एम्ब्रोज़) एक साल के अंतराल तक किसी भी रैसलिंग कंपनी का हिस्सा ना बनें तो क्या होगा?
ऐसे में फैंस में जॉन मोक्सली को लेकर दिलचस्पी काफी बढ़ जाएगी और यही समय होगा जब कंपनी जॉन मोक्सली की WWE में वापसी करा दे। हमारे ख्याल से जॉन मोक्सली के लिए इससे बेहतर और शानदार विकल्प नहीं हो सकता है।
Edited by PANKAJ JOSHI