2021 की शुरुआत हो गई है और रॉयल रंबल (Royal Rumble) साल का पहला पीपीवी रहने वाला है। हर कोई इसके लिए उत्साहित है। WWE सालों से इसका आयोजन कर रहा है और इसका काफी ज्यादा महत्व है। Royal Rumble पीपीवी WWE के 4 सबसे अहम इवेंट्स में से एक है। इस इवेंट में दो Royal Rumble मैच देखने को मिलते हैं।
इस बड़े मैच के विजेता को WrestleMania में WWE या यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मैच मिलता है। कई सारे सुपरस्टार्स को Royal Rumble मैचों में जीत मिलने से टॉप पर पहुँचने में मदद मिली है। साथ ही कई सुपरस्टार्स का करियर इस मैच द्वारा बना है। Royal Rumble मैचों में एंट्री का नंबर काफी बड़ा किरदार निभाता है।
ये भी पढ़ें:- 5 WWE सुपरस्टार्स जो Royal Rumble 2021 में सबसे ज्यादा एलिमिनेशन कर सकते हैं
अगर कोई सुपरस्टार शुरुआती समय में एंट्री करता है तो उसकी जीत के चांस ज्यादातर मौकों पर कम रहते हैं। साथ ही अंत में एंट्री करने वाले सुपरस्टार्स को जीत मिलने के चांस सबसे ज्यादा रहते हैं। Royal Rumble मैच में इन नंबर पर एंट्री करने पर सुपरस्टार्स ने सबसे ज्यादा मैच जीते हैं।
इसलिए हम बात करने वाले हैं Royal Rumble मैचों में तीन पोजीशन के बारे में जिनपर एंट्री करते हुए सुपरस्टार्स ने सबसे ज्यादा जीत दर्ज की है। .
3- Royal Rumble में 24वें स्थान पर मिले हैं 3 विजेता
Royal Rumble इतिहास में 24वां स्थान काफी ज्यादा लकी रहा है। 1991 के Royal Rumble मैच में हल्क होगन ने 24वें स्थान पर एंट्री की थी और उन्हें जीत मिली थी। साथ ही स्टीव ऑस्टिन ने 1998 के Royal Rumble मैच में 24वें स्थान पर एंट्री की थी और 7 एलिमिनेशन करते हुए मैच जीता था।
ये भी पढ़ें;- 5 WWE सुपरस्टार्स जो सबसे ज्यादा बार Royal Rumble मैच में आखिरी सुपरस्टार के रूप में एलिमिनेट हुए
2000 के Royal Rumble मैच में द रॉक ने 24वें स्थान पर एंट्री करते हुए अंत में बिग शो को एलिमिनेट किया था और जीत दर्ज की थी। ये स्थान काफी ज्यादा लकी रहा है।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।
2- Royal Rumble इतिहास में 30वें स्थान पर मिले हैं 3 विजेता
Royal Rumble में 30वें स्थान को सबसे अच्छा और बेहतर विकल्प माना जा सकता हैं। इस स्थान पर एंट्री करने वाले स्टार के पास सबसे ज्यादा चांस रहते हैं। कई सुपरस्टार्स ने यहां जीत दर्ज की हुई है। द अंडरटेकर ने मैच में 30वें स्थान पर एंट्री की थी।
इस मैच में उन्हें बड़ी जीत मिली थी। जॉन सीना ने 2008 में सरप्राइज एंट्री करते हुए बड़े मैच में ट्रिपल एच को एलिमिनेट करते हुए जीत दर्ज की थी। साथ ही 2016 के Royal Rumble मैच में ट्रिपल एच अंत में आए थे और उन्होंने जीत दर्ज करते हुए WWE चैंपियनशिप जीती थी।
1- Royal Rumble इतिहास में 27वें स्थान पर मिले हैं 4 विजेता
Royal Rumble मैच के इतिहास में 27वां स्थान सबसे बेहतर रहा है। बिग जॉन स्टड ने Royal Rumble 1989 में नंबर 27 एंट्री करते हुए जीत दर्ज की थी। साथ ही योकोजुना ने इसी स्थान पर एंट्री करते हुए 1993 में Royal Rumble जीता था।
अगले ही साल 1994 में Royal Rumble मैच में ब्रेट हार्ट ने 27वें स्थान पर एंट्री की थी और यहां पहल को-विनर्स देखने को मिले थे। 2001 में स्टीव ऑस्टिन नंबर 27 पर एंट्री करते हुए जीत दर्ज करने में सफल रहे थे।
ये भी पढ़ें:- 5 WWE सुपरस्टार्स जो Royal Rumble 2021 में पहले स्थान पर एंट्री कर सकते है