रॉयल रंबल (Royal Rumble) मैच हमेशा ही रोचक रहते हैं 2021 की शुरुआत हो गई है। इस साल WWE का पहला पीपीवी Royal Rumble रहने वाला है। इस पीपीवी में टाइटल मैचों के अलावा Royal Rumble मैच का आयोजन होता है और इसके विजेता को रेसलमेनिया (WrestleMania) में चैंपियनशिप मैच मिलता है।सालों से Royal Rumble मैचों का आयोजन हो रहा है और कई सुपरस्टार्स ने इस मैच में जीत दर्ज करके अपने करियर को एक अलग राह दी है। इस दौरान कई ऐसे सुपरस्टार्स भी रहे हैं जिन्होंने के से ज्यादा बार Royal Rumble मैच में जीत दर्ज की है। साथ ही कई दिग्गज रेसलर्स को इस मैच में जीत दर्ज करने तक का मौका नहीं मिला है। View this post on Instagram A post shared by WWE (@wwe)ये भी पढ़ें:- 3 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने एक Royal Rumble मैच में धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए सबसे ज्यादा एलिमिनेशन किये हैं कुछ ऐसे सुपरस्टार्स भी है जो Royal Rumble मैच जीतने के काफी करीब थे लेकिन अंत में उन्हें एलिमिनेट कर दिया गया। इसलिए हम बात करने वाले हैं 5 WWE सुपरस्टार्स के बारे में जो सबसे ज्यादा बार Royal Rumble मैचों में आखिरी सुपरस्टार के रूप में एलिमिनेट हुए हैं।5- WWE दिग्गज जॉन सीना: Royal Rumble मैच में 2 बार10 years ago today, January 31, 2010, was the #RoyalRumble! In the main event, surprise entrant @EdgeRatedR returned and won the Royal Rumble match last eliminating @JohnCena. pic.twitter.com/PGYgCnFjX9— William Wesley Elm (@Mr_WWE_2021) January 31, 2020जॉन सीना का रिकॉर्ड Royal Rumble मैचों में जबरदस्त रहा है। सीना ने 8 मैचों में हिस्सा लिया है और यहां उन्हें 2 में जीत मिली हैं। दरअसल, उन्होंने 2008 और 2013 में आयोजित हुआ Royal Rumble मैच जीता था। इसके साथ ही वो अबतक कुल 25 सुपरस्टार्स को एलिमिनेट कर चुके हैं। इस दौरान कुछ मौकों पर वो अंतिम 5 सुपरस्टार्स में से एक भी रहे हैं।इस दौरान जॉन सीना ने 2005 और 2010 के Royal Rumble मैच में दूसरा स्थान हासिल किया था। 2005 में जॉन सीना और बतिस्ता अंत में बचे थे। इस दौरान बतिस्ता ने सीना को एलिमिनेट करते हुए जीत दर्ज की थी। इसके अलावा 2010 में ऐज ने रिटर्न करते हुए अंत में सीना को बाहर करते हुए बड़ी जीत दर्ज की थी।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।