रॉयल रंबल (Royal Rumble) मैच हमेशा ही रोचक रहते हैं 2021 की शुरुआत हो गई है। इस साल WWE का पहला पीपीवी Royal Rumble रहने वाला है। इस पीपीवी में टाइटल मैचों के अलावा Royal Rumble मैच का आयोजन होता है और इसके विजेता को रेसलमेनिया (WrestleMania) में चैंपियनशिप मैच मिलता है।
सालों से Royal Rumble मैचों का आयोजन हो रहा है और कई सुपरस्टार्स ने इस मैच में जीत दर्ज करके अपने करियर को एक अलग राह दी है। इस दौरान कई ऐसे सुपरस्टार्स भी रहे हैं जिन्होंने के से ज्यादा बार Royal Rumble मैच में जीत दर्ज की है। साथ ही कई दिग्गज रेसलर्स को इस मैच में जीत दर्ज करने तक का मौका नहीं मिला है।
ये भी पढ़ें:- 3 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने एक Royal Rumble मैच में धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए सबसे ज्यादा एलिमिनेशन किये हैं
कुछ ऐसे सुपरस्टार्स भी है जो Royal Rumble मैच जीतने के काफी करीब थे लेकिन अंत में उन्हें एलिमिनेट कर दिया गया। इसलिए हम बात करने वाले हैं 5 WWE सुपरस्टार्स के बारे में जो सबसे ज्यादा बार Royal Rumble मैचों में आखिरी सुपरस्टार के रूप में एलिमिनेट हुए हैं।
5- WWE दिग्गज जॉन सीना: Royal Rumble मैच में 2 बार
जॉन सीना का रिकॉर्ड Royal Rumble मैचों में जबरदस्त रहा है। सीना ने 8 मैचों में हिस्सा लिया है और यहां उन्हें 2 में जीत मिली हैं। दरअसल, उन्होंने 2008 और 2013 में आयोजित हुआ Royal Rumble मैच जीता था। इसके साथ ही वो अबतक कुल 25 सुपरस्टार्स को एलिमिनेट कर चुके हैं। इस दौरान कुछ मौकों पर वो अंतिम 5 सुपरस्टार्स में से एक भी रहे हैं।
इस दौरान जॉन सीना ने 2005 और 2010 के Royal Rumble मैच में दूसरा स्थान हासिल किया था। 2005 में जॉन सीना और बतिस्ता अंत में बचे थे। इस दौरान बतिस्ता ने सीना को एलिमिनेट करते हुए जीत दर्ज की थी। इसके अलावा 2010 में ऐज ने रिटर्न करते हुए अंत में सीना को बाहर करते हुए बड़ी जीत दर्ज की थी।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।
4- ट्रिपल एच: 2 बार
ट्रिपल एच ने 9 मौकों पर Royal Rumble मैच में हिस्सा लिया है। इस दौरान उन्हें 2002 और 2016 के मैच में जीत मिली थी। साथ ही वो अबतक Royal Rumble मैचों में 35 एलिमिनेशन कर चुके हैं।
ट्रिपल एच दो मौकों पर मैच जीतते-जीतते रह गए। दरअसल, ट्रिपल एच 2008 और 2009 में आखिर में एलिमिनेट हुए। 2008 में सीना ने ट्रिपल एच को एलिमिनेट करते जीत दर्ज की थी। साथ ही अगले साल ट्रिपल एच को रैंडी ऑर्टन ने एलिमिनेट किया था। वो दो बार उपविजेता रहे हैं।
3- शॉन माइकल्स: 2 बार
शॉन माइकल्स हमेशा ही Royal Rumble मैचों में जबरदस्त प्रदर्शन करते आए हैं। वो 12 बार Royal Rumble मैचों का हिस्सा बने हैं और दो बार उन्हें जीत भी मिली हैं। इसके अलावा वो 40 बार सुपरस्टार्स को एलिमिनेट कर चुके हैं।
शॉन दो मौकों पर अंत में एलिमिनेट हुए। दरअसल, Royal Rumble 1994 और 2007 में माइकल्स जीत के काफी करीब थे। 1994 में ब्रेट हार्ट और लेक्स लुगर के रूप में दो विजेता मिले थे। इस दौरान माइकल्स उपविजेता थे। 2007 में द अंडरटेकर ने माइकल्स को एलिमिनेट करते हुए जीत दर्ज की थी।
2- बिग शो: 2 बार
बिग शो ने 12 Royal Rumble मैचों में हिस्सा लिया है। इस दौरान वो कभी भी इस मैच को जीत नहीं पाए हैं लेकिन वो 2 बार जीत के करीब थे। बिग शो ने अबतक इस तरह के मैच में 32 एलिमिनेशन किये हैं।
बिग शो ने साल 2000 के Royal Rumble मैच में जबरदस्त प्रदर्शन किया था। इसके बावजूद द रॉक ने उन्हें एलिमिनेट कर दिया था। इसके साथ ही क्रिस बेनोइट ने 2004 में बिग शो को एलिमिनेट करते हुए जीत दर्ज की थी।
1- रोमन रेंस: 4 बार
रोमन रेंस ने 6 Royal Rumble मैच लड़े हैं और इसमें से उन्हें सिर्फ एक में जीत मिली हैं। साथ ही वो 32 एलिमिनेशन कर चुके हैं। रोमन रेंस 4 मौकों पर जीत के काफी करीब थे लेकिन उन्हें अंत में एलिमिनेट कर दिया गया।
2014 में बतिस्ता ने रोमन रेंस को एलिमिनेट करते हुए Royal Rumble मैच में जीत दर्ज की थी। इसके बाद 2017 में रैंडी ऑर्टन वहीं 2018 में शिंस्के नाकामुरा ने रोमन रेंस को आखिरी में एलिमिनेट करते हुए मैच जीता था। पिछले साल रोमन ने एक बार फिर दूसरा स्थान प्राप्त किया जब ड्रू मैकइंटायर ने उन्हें एलिमिनेट किया था।
ये भी पढ़ें;- WWE Royal Rumble मैचों में हुई 5 चीजें जो आपको चौंका सकती हैं