रॉयल रंबल (Royal Rumble) पीपीवी अब करीब है और हर साल WWE अपने इस इवेंट का आयोजन कर करता है। 2021 का Royal Rumble जरूर खास रह सकता है। 1988 में पहली बार Royal Rumble मैच का आयोजन किया गया था। इसके बाद से लगातार सालों से ये मैच देखने को मिल रहा है।Royal Rumble मैच में 30 सुपरस्टार्स हिस्सा लेते हैं और ऐसे में किसी भी स्टार के लिए जीतना उतना आसान नहीं रहता। Royal Rumble मैच में अगर कोई सुपरस्टार अपने विरोधी टॉप रोप से रिंग के बाहर फेंक देता है तो वो स्टार एलिमिनेट हो जाता है। अंत तक बचने वाले स्टार को जीत मिलती हैं। ववेम कई सुपरस्टार्स ने Royal Rumble मैचों में जीत दर्ज की है।The Undertaker and Kane have a royal reunion: Royal Rumble 2001 https://t.co/LK3xKa4wLM pic.twitter.com/I3utyLx20c— 🖤TruDrkAngelChi🖤 (@TruDrkAngelChi) November 2, 2015ये भी पढ़ें:- रोमन रेंस को WWE Royal Rumble में चैलेंज करने वाले एडम पियर्स के बारे में 5 बातें जो फैंस को नहीं पता होगी इसके बावजूद कुछ ऐसे सुपरस्टार्स रहे हैं जिन्होंने सबसे ज्यादा एलिमिनेशन किये हैं। एक मैच में ढेरों एलिमिनेशन करना उतना आसान नहीं है। इसके बावजूद कुछ सुपरस्टार्स ये बड़ा कारनामा कर चुके हैं। इसलिए हम 3 दिग्गज स्टार्स के बारे में बात करने वाले हैं जिन्होंने एक Royal Rumble मैच में सबसे ज्यादा एलिमिनेशन किये हैं।3- केन: Royal Rumble 2001 (11 एलिमिनेशन)In the 2001 Royal Rumble, Kane wore a mask for 54 minutes and eliminated 11 people. You can wear one to Aldi. pic.twitter.com/3TbKYwk4Ur— Sam Jones (@SamJonesMCR) July 14, 2020केन को इस तरह के मैचों का दिग्गज माना जा सकता है। इस सुपरस्टार ने Royal Rumble 2001 में छठे स्थान पर एंट्री की थी और वो लगभग 53 मिनट तक मैच का हिस्सा रहा थे। इस दौरान केन ने जबरदस्त प्रदर्शन किया और सबको सरप्राइज करके रख दिया। इस उन्होंने यहां खतरनाक प्रदर्शन करते हुए कुल 11 एलिमिनेशन किये थे।ये भी पढ़ें;- 7 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने Royal Rumble मैचों के इतिहास में 3 घंटे से ज्यादा का समय बिताया है उन्होंने इस दौरान एक मौके पर लगातार 7 सुपरस्टार्स को एलिमिनेट कर दिया था। मैच में उन्हें रोक पाना काफी मुश्किल था। लग रहा था कि उन्हें जीत मिलेगी। खैर, स्टीव ऑस्टिन ने केन को एलिमिनेट किया और बाद में वो मैच में विजेता भी बने।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।