रॉयल रंबल (Royal Rumble) 2021 के लिए हर कोई उत्साहित है। WWE 2021 में अपनी एक नई शुरुआत करना चाहेगा और उनका पहला इवेंट महत्वपूर्ण रहेगा। WWE कई सालों से Royal Rumble पीपीवी का आयोजन कर रहा है। टाइटल मैचों के अलावा शो में Royal Rumble मैच देखने को मिलता है।
1988 से लगातार Royal Rumble मैच देखने को मिल रहे हैं। Royal Rumble मैच के विजेता को वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए मैच मिलता है। कई सारे सुपरस्टार्स ने इस मैच में धमाकेदार प्रदर्शन किया है। साथ ही कई सारे स्टार्स ने ढेरों एलिमिनेशन किये हैं। कुछ सुपरस्टार्स ने Royal Rumble मैचों में काफी ज्यादा समय बिताया है।
ये भी पढ़ें:- 4 WWE सुपरस्टार्स जो Royal Rumble मैच में 2 या उससे कम सेकंड्स तक ही टिक पाए
इस दौरान हर एक फैन के मन में सवाल होगा कि आखिर सारे ही Royal Rumble मैचों को मिलाकर किस सुपरस्टार ने सबसे ज्यादा समय बिताया है। इसलिए हम 7 सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे जिन्होंने अबतक Royal Rumble मैच में सबसे ज्यादा समय बिताया है।
7- पूर्व WWE स्टार कोडी रोड्स: Royal Rumble में 3 घंटे 6 मिनट
कोडी रोड्स ने WWE में काफी ज्यादा नाम कमाया है। दरअसल, रोड्स ने 2016 में WWE को छोड़ दिया था लेकिन इससे पहले वो सालों तक कंपनी का हिस्सा थे। कोड्स ने Royal Rumble मैचों में हमेशा ही जबरदस्त प्रदर्शन किया है। वो कई सारे मैचों में अंत तक टिके रहे थे।
ये भी पढ़ें;- 4 कारण क्यों गोल्डबर्ग को WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर के बजाय रोमन रेंस को मैच के लिए चैलेंज करना चाहिए था
इसके बावजूद उन्हें एक भी मैच में जीत नहीं मिली। कोड्स ने Royal Rumble मैचों के इतिहास में 3 घंटे 6 मिनट का समय बिताया। अगर वो 2016 में WWE से जाने का निर्णय नहीं लेते तो शायद उनके नाम काफी बड़ा रिकॉर्ड होता। अब उनका WWE में वापस आना मुश्किल है।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।