7 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने Royal Rumble मैचों के इतिहास में 3 घंटे से ज्यादा का समय बिताया है

WWE
WWE

रॉयल रंबल (Royal Rumble) 2021 के लिए हर कोई उत्साहित है। WWE 2021 में अपनी एक नई शुरुआत करना चाहेगा और उनका पहला इवेंट महत्वपूर्ण रहेगा। WWE कई सालों से Royal Rumble पीपीवी का आयोजन कर रहा है। टाइटल मैचों के अलावा शो में Royal Rumble मैच देखने को मिलता है।

1988 से लगातार Royal Rumble मैच देखने को मिल रहे हैं। Royal Rumble मैच के विजेता को वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए मैच मिलता है। कई सारे सुपरस्टार्स ने इस मैच में धमाकेदार प्रदर्शन किया है। साथ ही कई सारे स्टार्स ने ढेरों एलिमिनेशन किये हैं। कुछ सुपरस्टार्स ने Royal Rumble मैचों में काफी ज्यादा समय बिताया है।

ये भी पढ़ें:- 4 WWE सुपरस्टार्स जो Royal Rumble मैच में 2 या उससे कम सेकंड्स तक ही टिक पाए

इस दौरान हर एक फैन के मन में सवाल होगा कि आखिर सारे ही Royal Rumble मैचों को मिलाकर किस सुपरस्टार ने सबसे ज्यादा समय बिताया है। इसलिए हम 7 सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे जिन्होंने अबतक Royal Rumble मैच में सबसे ज्यादा समय बिताया है।

7- पूर्व WWE स्टार कोडी रोड्स: Royal Rumble में 3 घंटे 6 मिनट

कोडी रोड्स ने WWE में काफी ज्यादा नाम कमाया है। दरअसल, रोड्स ने 2016 में WWE को छोड़ दिया था लेकिन इससे पहले वो सालों तक कंपनी का हिस्सा थे। कोड्स ने Royal Rumble मैचों में हमेशा ही जबरदस्त प्रदर्शन किया है। वो कई सारे मैचों में अंत तक टिके रहे थे।

ये भी पढ़ें;- 4 कारण क्यों गोल्डबर्ग को WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर के बजाय रोमन रेंस को मैच के लिए चैलेंज करना चाहिए था

इसके बावजूद उन्हें एक भी मैच में जीत नहीं मिली। कोड्स ने Royal Rumble मैचों के इतिहास में 3 घंटे 6 मिनट का समय बिताया। अगर वो 2016 में WWE से जाने का निर्णय नहीं लेते तो शायद उनके नाम काफी बड़ा रिकॉर्ड होता। अब उनका WWE में वापस आना मुश्किल है।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

6- केन: Royal Rumble मैच में 3 घंटे 6 मिनट

केन का Royal Rumble मैचों में हमेशा ही जबरदस्त प्रदर्शन रहा है। इस दिग्गज स्टार ने सबसे ज्यादा 19 Royal Rumble मैच में हिस्सा लिया है। इस दौरान उन्होंने एक भी मैच नहीं जीता है। खैर, उनके नाम ढेरों एलिमिनेशन है।

साथ ही इस दिग्गज ने बड़े मैच में 3 घंटे 6 मिनट का समय बिताया है। पिछले कुछ समय से वो WWE में काफी कम नजर आ रहे हैं वरना वो लिस्ट में ऊँचे पायदान पर होते।

5- रैंडी ऑर्टन: Royal Rumble मैच में 3 घंटे 33 मिनट

रैंडी ऑर्टन कई सारे Royal Rumble मैचों का हिस्सा रहे हैं। रैंडी ऑर्टन 12 Royal Rumble मैचों में भाग ले चुके हैं और उन्होंने शानदार प्रदर्शन भी किया है। दरअसल, ऑर्टन ने 2009 और 2017 में इस मैच में जीत भी दर्ज की थी। वो काफी कम ऐसे सुपरस्टार्स में से एक है जो दो बार Royal Rumble मैच जीत चुके हैं।

रैंडी ऑर्टन ने इस बड़े मैच में 3 घंटे और 33 मिनट बिताए हैं। बड़ी बात ये है कि वो 2021 में भी इस मैच का हिस्सा बनने वाले हैं। ऐसे में रैंडी ऑर्टन कई सुपरस्टार्स का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ते हुए नजर आ सकते हैं। वाईपर जरूर ही आने वाले कुछ सालों में

4- शॉन माइकल्स: Royal Rumble मैच में 3 घंटे 47 मिनट

शॉन माइकल्स ने Royal Rumble मैच द्वारा ही अपने करियर को शीर्ष पर पहुंचाया है। उन्होंने 1955 और 1996 में लगातार दो बार Royal Rumble मैच में जीत दर्ज की थी। इसके अलावा वो 12 बार इस मैच में नजर आ चुके हैं।

माइकल्स ने Royal Rumble मैच में 3 घंटे 47 मिनट बिताए हैं। खैर, वो अब इस रिकॉर्ड को लेकर आगे नहीं जा पाएंगे। दरअसल, वो सालों से इस मैच में शामिल नहीं हुए हैं।

3- ट्रिपल एच: Royal Rumble मैच में 4 घंटे

ट्रिपल एच ने Royal Rumble मैच में हमेशा ही अपना जलवा बिखेरा है। उन्होंने 2 अलग-अलग मौकों पर इस मुकाबले में भी दर्ज की है। दरअसल, ट्रिपल एच कुछ ही ऐसे दिग्गजों में से एक है जो Royal Rumble मैच में 4 घंटे का समय बिताने में सफल रहे हैं।

उन्होंने पिछले कुछ सालों में रेसलिंग करना काफी कम कर दिया है। अगर ऐसा न होता तो वो इस सूची में काफी ज्यादा ऊपर होते।

2- रे मिस्टीरियो: Royal Rumble मैच में 4 घंटे 1 मिनट

रे मिस्टीरियो ने हमेशा ही Royal Rumble मैच में जबरदस्त प्रदर्शन किया। देखा जाए तो उन्हें इस तरह के मैच में एलिमिनेट करना हमेशा मुश्किल रहा है। वो 11 Royal Rumble मैचों का हिस्सा रहे हैं और 4 घंटे से ज्यादा समय बिता चुके हैं।

2021 के Royal Rumble मैच में भी शायद वो हिस्सा लेंगे। ऐसे में मिस्टीरियो के पास इस रिकॉर्ड को और भी ज्यादा आगे बढ़ाने का मौका जरूर ही रहने वाला है।

1- क्रिस जैरिको: Royal Rumble मैच में 4 घंटे 59 मिनट

क्रिस जैरिको ने Royal Rumble मैचों में बड़ा नाम बनाया है। उनके नाम एक ऐसा रिकॉर्ड है जो शायद ही कभी टूटेगा। दरअसल, जैरिको ने अबतक अपनी सारी अपीयरेंस मिलकर इस बड़े मैच में 4 घंटे 59 मिनट बिताए हैं।

वो 11 मैचों में हिस्सा ले चुके हैं और इतने कम मैचों में बड़ा रिकॉर्ड कायम करना काफी बड़ी चीज़ थी। अभी वो AEW का हिस्सा है लेकिन अगर वो WWE में अभी भी मौजूद होते तो शायद वो रिकॉर्ड को और आगे लेकर जाते।

ये भी पढ़ें:- 7 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने सबसे ज्यादा Royal Rumble मैच जीते हैं

Quick Links