WWE का अगला पीपीवी रॉयल रंबल (Royal Rumble) रहने वाला है। हर कोई इस इवेंट के लिए काफी उत्साहित है। WWE पिछले कई सालों से इस इवेंट का आयोजन कर रहा है और हर साल इसका महत्व काफी ज्यादा होता है। दरअसल, पीपीवी में Royal Rumble मैच देखने को मिला था। यहां 30 सुपरस्टार्स हिस्सा लेते हैं।इस दौरान जो WWE सुपरस्टार टॉप रोप से रिंग के बाहर हो जाता है और उसके पैर नीचे जमीन पर टकरा जाते हैं, वो एलिमिनेट हो जाता है। साथ ही अंत तक टिके रहने और बाकि सुपरस्टार्स के एलिमिनेट होने पर एक विजेता सामने आता है। इस विजेता को WrestleMania में बड़ा टाइटल मैच लड़ने का मौका मिलता है। कई सारे बड़े सुपरस्टार्स इस तरह के मैच का हिस्सा रहे हैं।🚨🚨 ROYAL RUMBLE CLAXON 🚨🚨 pic.twitter.com/gtcZuLRBw1— WWE UK (@WWEUK) January 5, 2021ये भी पढ़ें:- रोमन रेंस का WWE में विलन बनने के बाद अबतक का सफर और 2 चीजें जो वो आगे कर सकते हैंइस मैच में काफी सुपरस्टार्स 30 मिनट या उससे ज्यादा समय तक भी टिके रहे हैं। साथ ही अपने शानदार प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया है। इसके अलावा कुछ ऐसे सुपरस्टार्स भी है जो सिर्फ सेकंड्स में एलिमिनेट हो गए। इसलिए हम बात करने वाले हैं 4 सुपरस्टार्स के बारे में जो Royal Rumble मैच में 2 सेकंड्स भी नहीं टिक पाए।4- नो वे होसे: WWE Royal Rumble 2019 (2 सेकंड्स)Definitely 1Love! This was much fun! Super nice guy! His advice was to go out there and just have fun guys. That’s what it’s about. Gino Toldyouso WWERoyal Rumble 2019No Way Jose Conga LineJanuary 27th 2019Phoenix Arizona @WWENoWayJose @GinoTOLDYOUSO pic.twitter.com/ajIK21rIEj— Gino ToldYouSo 🇵🇷👑🏆👁 (@GinoTOLDYOUSO) April 16, 2020नो वे होसे का गिमिक काफी ज्यादा फनी था और कोई भी उन्हें इतना सीरियस तरीके से नहीं लेता था। कुछ ऐसा ही Royal Rumble 2019 में देखने को मिला था। दरअसल, 15वें स्थान पर एंट्री की थी।ये भी पढ़ें;- जॉन सीना के WWE में 4 सबसे बड़े दुश्मन जिनके साथ वो टैग टीम मैच में काम कर चुके हैंइस दौरान वो रिंग में घुसे और समोआ जो ने तुरंत ही उनपर क्लोथ्सलाइन लगाकर उन्हें एलिमिनेट कर दिया। ये काफी चौंकाने वाली चीज़ थी। वो मैच में सिर्फ 2 सेकंड्स तक टिक पाए थे।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं