5 बड़े मौके जब द अंडरटेकर ने WWE में धमाकेदार वापसी करते हुए सबको चौंकाया था

WWE
WWE

द अंडरटेकर (The Undertaker) को WWE का सबसे बड़ा सुपरस्टार कहा जा सकता है। इस दिग्गज ने WWE में सालों तक काम किया है और काफी ज्यादा नाम कमाया है। दरअसल, इस सुपरस्टार ने अपने शानदार और अनोखे गिमिक से हमेशा ही प्रशंसकों का ध्यान अपनी ओर खींचा है।

Ad

द अंडरटेकर ने 1990 में डेब्यू किया था। इसके बाद से कई मौके आए हैं जब वो WWE के एक्शन से दूर हुए थे। खैर, हाल ही में सर्वाइवर सीरीज में टेकर को फेयरवेल दिया गया था। इसके पहले उन्होंने काफी समय तक पार्ट टाइमर के रूप में काम किया है। टेकर ने कई अलग-अलग मौकों पर अपनी वापसी की है और उन्हें खास बनाया है।

Ad

ये भी पढ़ें:- 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें 2020 में सबसे ज्यादा हार मिली हैं: 6 फुट 8 इंच के तगड़े सुपरस्टार ने किया निराश

इस दौरान कई ऐसे भी मौके आए हैं जब अंडरटेकर ने अपने रिटर्न से हर एक फैन को सरप्राइज कर दिया। इसलिए हम बात करने वाले हैं द अंडरटेकर के 5 चौंकाने वाले रिटर्न्स के बारे में।

5- जब द अंडरटेकर ने WWE स्टार रोमन रेंस को बचाया था

Ad

रोमन रेंस 2019 के मध्य में शेन मैकमैहन और ड्रू मैकइंटायर के साथ दुश्मनी में थे। इस दौरान लगातार दोनों ही सुपरस्टार्स रोमन को निशाना बना रहे थे। 25 जून 2019 को RAW के एपिसोड में भी कुछ ऐसा ही हुआ।

ये भी पढ़ें:- WWE 'किस्से कहानियां': जब जॉन सीना को 159 किलो के भारी-भरकम सुपरस्टार के खिलाफ चैंपियनशिप मैच में मिली थी चौंकाने वाली जीत

रोमन रेंस एक हैंडीकैप मैच में शेन और ड्रू का सामना कर रहे थे। इस दौरान दोनों ने रोमन की बुरी हालत कर दी थी। खैर, अंडरटेकर ने अचानक से अपनी वापसी की और रोमन को दोनों सुपरस्टार्स से बचाया। किसी ने उम्मीद नहीं की थी कि टेकर अपने पुराने विरोधी को बचाएंगे। इसके बाद रोमन और अंडरटेकर ने टीम बनाकर शेन और मैकइंटायर का सामना किया था।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं

4- जब समरस्लैम 2009 में सीएम पंक पर किया था हमला

youtube-cover
Ad

समरस्लैम 2019 में जैफ हार्डी और सीएम पंक के बीच WWE हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए लैडर मैच देखने को मिला था। इस आंच में सीएम पंक ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए बड़ी जीत दर्ज की थी।

वो जीत के बाद जैफ हार्डी के ऊपर खड़े होकर सेलिब्रेट कर रहे थे। इस दौरान अचानक से लाइट गई और हार्डी की जगह पंक के नीचे द अंडरटेकर आ गए। इसने सबको चौंका दिया था क्योंकि किसी ने टेकर से इस तरह के रिटर्न की उम्मीद नहीं की थी।

3- रेसलमेनिया के बाद RAW के एपिसोड में हुई थी जबरदस्त वापसी

youtube-cover
Ad

रेसलमेनिया 35 में WWE ने शानदार प्रदर्शन किया था। इस दौरान अंडरटेकर शो में मौजूद नहीं थे। हर कोई इससे चौंका हुआ था। किसी ने नहीं सोचा था कि टेकर रेसलमेनिया में नहीं आएंगे।

इसके बावजूद RAW के अगले एपिसोड में अंडरटेकर ने सबको सरप्राइज दे दिया। दरअसल, रेसलमेनिया के बाद RAW के एपिसोड में इलायस का कंसर्ट देखने को मिला था। इस दौरान उन्होंने द डेडमैन पर काफी निशाने साधे थे। इसके बाद अंडरटेकर ने अचानक से आकर इलायस पर जबरदस्त हमला करते हुए फैंस को चौंका दिया था।

2- जब ब्रॉक लैसनर को दी थी धमकी

youtube-cover
Ad

फरवरी 2014 में पॉल हेमन ने बताया था कि ब्रॉक लैसनर रेसलमेनिया में हिस्सा नहीं लेंगे। दरअसल, उन्हें WWE चैंपियनशिप के लिए मौका नहीं मिला था और इसके चलते उन्होंने ये निर्णय लिया था।

पॉल हेमन ने जैसे ही प्रोमो कट किया था तो अचानक से लाइट बंद हुई और टेकर का थीम सॉन्ग बजा। उन्होंने रिंग में आकर ब्रॉक लैसनर पर हमला भी किया था। खैर, अंडरटेकर के इस शॉकिंग रिटर्न से सबको चौंका दिया था।

1- जब अंडरटेकर अपने नए गिमिक को लेकर आए थे

youtube-cover
Ad

अंडरटेकर ने 1990 में डेब्यू किया था और अगले 10 सालों तक उन्होंने अपने डेडमैन वाले गिमिक में काम किया था। इसके बाद वो चोट के कारण WWE से बाहर हो गए थे। सबको लग रहा था कि अंडरटेकर अपनी साधारण वापसी करेंगे।

इसके बावजूद टेकर ने जजमेंटल डे पीपीवी में महीनों बाद वापसी करते हुए सबको चौंका दिया था। दरअसल, वो मोटरसाइकल लेकर अपने नए कैरेक्टर "अमेरिकन बैडएस" में नजर आए थे। हर कोई उनके इस गिमिक को देखकर चौंक गया था। साथ ही उनका ये रिटर्न सबसे ज्यादा शॉकिंग था।

ये भी पढ़ें:- द अंडरटेकर के WWE में 4 सबसे बड़े दुश्मन

Quick Links

Edited by Ujjaval Palanpure
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications