द अंडरटेकर (The Undertaker) को WWE का सबसे बड़ा सुपरस्टार कहा जा सकता है। इस दिग्गज ने WWE में सालों तक काम किया है और काफी ज्यादा नाम कमाया है। दरअसल, इस सुपरस्टार ने अपने शानदार और अनोखे गिमिक से हमेशा ही प्रशंसकों का ध्यान अपनी ओर खींचा है।द अंडरटेकर ने 1990 में डेब्यू किया था। इसके बाद से कई मौके आए हैं जब वो WWE के एक्शन से दूर हुए थे। खैर, हाल ही में सर्वाइवर सीरीज में टेकर को फेयरवेल दिया गया था। इसके पहले उन्होंने काफी समय तक पार्ट टाइमर के रूप में काम किया है। टेकर ने कई अलग-अलग मौकों पर अपनी वापसी की है और उन्हें खास बनाया है।| FULL MATCH |The @undertaker teams up with @WWERomanReigns to battle @shanemcmahon & @DMcIntyreWWE in a No Holds Barred Match at WWE #ExtremeRules 2019: Courtesy of @WWENetwork.▶️ https://t.co/qAzB1NF2rm pic.twitter.com/iLGMKQYvdQ— WWE (@WWE) July 14, 2020ये भी पढ़ें:- 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें 2020 में सबसे ज्यादा हार मिली हैं: 6 फुट 8 इंच के तगड़े सुपरस्टार ने किया निराशइस दौरान कई ऐसे भी मौके आए हैं जब अंडरटेकर ने अपने रिटर्न से हर एक फैन को सरप्राइज कर दिया। इसलिए हम बात करने वाले हैं द अंडरटेकर के 5 चौंकाने वाले रिटर्न्स के बारे में।5- जब द अंडरटेकर ने WWE स्टार रोमन रेंस को बचाया थाWWE Gives The Undertaker And Roman Reigns An Official Tag Team Name https://t.co/F8lan6xmen pic.twitter.com/SgxDboXpUg— Still Real To Us (@stillreal2us) July 12, 2019रोमन रेंस 2019 के मध्य में शेन मैकमैहन और ड्रू मैकइंटायर के साथ दुश्मनी में थे। इस दौरान लगातार दोनों ही सुपरस्टार्स रोमन को निशाना बना रहे थे। 25 जून 2019 को RAW के एपिसोड में भी कुछ ऐसा ही हुआ।ये भी पढ़ें:- WWE 'किस्से कहानियां': जब जॉन सीना को 159 किलो के भारी-भरकम सुपरस्टार के खिलाफ चैंपियनशिप मैच में मिली थी चौंकाने वाली जीतरोमन रेंस एक हैंडीकैप मैच में शेन और ड्रू का सामना कर रहे थे। इस दौरान दोनों ने रोमन की बुरी हालत कर दी थी। खैर, अंडरटेकर ने अचानक से अपनी वापसी की और रोमन को दोनों सुपरस्टार्स से बचाया। किसी ने उम्मीद नहीं की थी कि टेकर अपने पुराने विरोधी को बचाएंगे। इसके बाद रोमन और अंडरटेकर ने टीम बनाकर शेन और मैकइंटायर का सामना किया था।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं