WWE और प्रोफेशनल रेसलिंग जगत के लिए साल 2020 थोड़ा मुश्किल रहा है। WWE ने 2020 की शुरुआत जबरदस्त तरीके से की थी लेकिन बाद में चीज़ें बदल गई। WWE को अपने शोज़ को परफॉर्मेंस सेंटर में शिफ्ट करना पड़ा और इसके अलावा महीनों बाद थंडरडोम की एंट्री हुई। इन मुश्किलों के बाद भी WWE ने शोज़ और पीपीवी जारी रखे। 2020 में कई अच्छे मैच देखने को मिले हैं।
कई सुपरस्टार्स ने लगातार जबरदस्त मैच लड़े हैं। खराब परिस्थिति में भी WWE और सभी सुपरस्टार्स ने घर बैठे फैंस का जबरदस्त तरीके से मनोरंजन किया है। इस दौरान कई जबरदस्त स्टोरीलाइन भी देखने को मिली। इस साल WWE में कुछ सुपरस्टार्स ने ढेरों मैच लड़े हैं। साथ ही कई स्टार ने मैचों में जबरदस्त तरीके से जीत भी दर्ज की है।
ये भी पढ़ें;- 5 WWE सुपरस्टार्स जिनका 2020 में निधन हुआ: 41 साल की उम्र में पूर्व स्टार ने कहा दुनिया को अलविदा
2020 कई सुपरस्टार्स के लिए अच्छा रहा है जहां उन्हें जबरदस्त तरीके से जीत मिली हैं। इसके अलावा कुछ सुपरस्टार्स इस साल को भूलना चाहेंगे। खैर, हम बात करने वाले हैं 5 WWE सुपरस्टार्स के बारे में जिन्होंने 2020 में सबसे ज्यादा मैच हारे हैं।
5- WWE स्टार नटालिया: 30 मैचों में मिली है हार
नटालिया के लिए 2020 उतना खास नहीं रहा है। उन्होंने इस साल ज्यादा बड़ी चीज़ें नहीं की है और वो मिड-कार्ड स्टोरीलाइन में ही रही हैं। नटालिया एक पूर्व विमेंस चैंपियन है और उनके पास रिंग में जबरदस्त अनुभव है। उनके पिछले कुछ साल अच्छे रहे हैं लेकिन 2020 में उन्हें बड़ी निराशा मिली है। दरअसल, साल 2020 में उन्हें 30 मैचों में हार मिली है।
इस साल नटालिया ने कुल 39 लड़े हैं और इसमें से उन्हें सिर्फ 9 में जीत मिली। इसके अलावा वो अन्य 30 मुकाबलों में हारी हैं। देखा जाए तो नटालिया जैसी बड़ी सुपरस्टार के लिए ये प्रदर्शन पूरी तरह निराशाजनक रहा है।
ये भी पढ़ें;- 2020 हुए 4 WWE पीपीवी जिन्होंने फैंस का दिल जीता: 6 फुट 5 इंच के स्टार ने हर बार किया धमाकेदार प्रदर्शन