2020 हुए 4 WWE पीपीवी जिन्होंने फैंस का दिल जीता: 6 फुट 5 इंच के स्टार ने हर बार किया धमाकेदार प्रदर्शन

WWE
WWE

WWE ने साल 2020 में कई सारे अच्छे शोज़ और इवेंट्स का आयोजन किया है। इस साल ज्यादातर शोज़ बिना फैंस के आयोजित हुए हैं। साथ ही लाइव ऑडियंस की कमी जरूर खलती हैं। खैर, इस साल WWE ने 13 पीपीवी का आयोजन किया है। लगभग हर एक इवेंट में कई बड़े और यादगार मैच देखने को मिले हैं।

इसके बावजूद कुछ मैचों से पूरा पीपीवी ही बढ़िया नहीं बनता। WWE के 2020 में कई सारे पीपीवी शानदार रहे हैं वहीं कुछ इवेंट्स ने निराश किया है। .देखा जाए तो फैंस को वो ही पीपीवी याद रहता है जहां सिर्फ एक या दो मैच अच्छे न हो बल्कि पूरा इवेंट ही देखने में रोचक लगे। 2020 में कुछ ऐसे मनोरंजक इवेंट्स देखने को जरूर मिले हैं।

ये भी पढ़ें:- 2020 हुए 4 WWE पीपीवी जिन्होंने सबसे ज्यादा निराश किया: गोल्डबर्ग ने दिया था सबसे भयानक मैच

साल 2020 में कुछ इवेंट्स है जिन्हें फैंस सालों तक याद रखना चाहेंगे। इसलिए हम बात करने वाले हैं 2020 में आयोजित हुए 4 सबसे अच्छे पीपीवी के बारे में।

4- WWE क्लैश ऑफ चैंपियंस 2020

क्लैश ऑफ चैंपियंस पीपीवी को हमेशा याद रखा जाएगा। दरअसल, इस इवेंट में कई जबरदस्त मैच देखने को मिले। रोमन रेंस और जे उसो ने इस इवेंट में एक शानदार मैच दिया था, जिसे फैंस सालों तक याद रखेंगे। इसके साथ ही ड्रू मैकइंटायर और रैंडी ऑर्टन के एम्बुलेंस मैच में सबका ध्यान खींचा था।

साथ ही SmackDown विमेंस चैंपियनशिप मैच भी रोचक रहा था। शो की शुरुआत में ही एजे स्टाइल्स, जैफ हार्डी और सैमी जेन के बीच IC चैंपियनशिप के लिए एक धमाकेदार लैडर मैच देखने को मिला था। इस मैच ने सबको प्रभावित किया था। अपोलो क्रूज और बॉबी लैश्ले ने हमेशा की तरह हार्ड हीटिंग मैच दिया था जो 8 मिनट तक चला था। असुका ने इस बड़े इवेंट में दो टाइटल मैच लड़कर अपना कद बढ़ाया था।

ये भी पढ़ें;- 5 हैरान करने वाली चीजें जो रोमन रेंस ने 2020 में की: 129 किलो के सुपरस्टार को डॉग फूड से नहलाया था

3- WWE रॉयल रंबल 2020

2020 में रॉयल रंबल पीपीवी को हमेशा ही याद रखा जाने वाला है। दरअसल, इस पीपीवी में एक शानदार रॉयल रंबल मैच देखने को मिला था जहां फैन फेवरेट सुपरस्टार्स की बड़ी जीत हुई। इसके साथ ही द फीन्ड और डेनियल ब्रायन का स्ट्रैप मैच भी रोचक रहा।

इसके अलावा रोमन रेंस भी एक्शन में नजर आए थे। विमेंस चैंपियनशिप के दोनों ही मैच जबरदस्त रहे थे और हर किसी को ये चीज़ पसंद आई होगी। कोई भी व्यक्ति इस पीपीवी को देखकर बोर नहीं होगा।

2- WWE TLC 2020

WWE के TLC पीपीवी में काफी ज्यादा प्रभावित किया। दरअसल, किसी ने उम्मीद नहीं की थी कि ये साल के सबसे बेहतर इवेंट्स में से एक माना जाएगा दरअसल, WWE ने मैच कार्ड में कम मैच तय किये थे लेकिन सारे ही मैच जबरदस्त रहे। दोनों मुख्य चैंपियनशिप के लिए हुए TLC मैच शानदार रहे।

इसके साथ ही रैंडी ऑर्टन और द फीन्ड का फायरफ्लाई इन्फर्नो मैच भी धमाकेदार रहा। साथ ही शार्लेट फ्लेयर ने लंबे समय बाद अपनी वापसी भी की। इसके अलावा कुछ टाइटल चेंज भी देखने को मिले।

1- WWE रेसलमेनिया 36

रेसलमेनिया 36 काफी अच्छा इवेंट साबित हुआ। WWE को इसे मजबूरन परफॉर्मेंस सेंटर में आयोजित कराना पड़ा वरना ये इवेंट और रोचक होता। रेसलमेनिया दो अलग-अलग दिनों तक आयोजित की गई।

इस दौरान कई जबरदस्त मैच देखने को मिले। ड्रू मैकइंटायर और ब्रॉन स्ट्रोमैन ने मेन रोस्टर पर अपना पहला टाइटल जीता। साथ ही रैंडी ऑर्टन और ऐज एक्शन में नजर आए। बोनयार्ड और फायरफ्लाई फन हाउस मैच भी रोचक थे। इसके साथ ही तीनों विमेंस टाइटल मैचों ने भी सबको प्रभावित किया। ये इवेंट पूरी तरह से जबरदस्त एक्शन से भरा हुआ था।

ये भी पढ़ें:- 4 चौंकाने वाली चीजें जो रोमन रेंस के साथ 2020 में हुई