WWE ने साल 2020 में कई सारे अच्छे शोज़ और इवेंट्स का आयोजन किया है। इस साल ज्यादातर शोज़ बिना फैंस के आयोजित हुए हैं। साथ ही लाइव ऑडियंस की कमी जरूर खलती हैं। खैर, इस साल WWE ने 13 पीपीवी का आयोजन किया है। लगभग हर एक इवेंट में कई बड़े और यादगार मैच देखने को मिले हैं।इसके बावजूद कुछ मैचों से पूरा पीपीवी ही बढ़िया नहीं बनता। WWE के 2020 में कई सारे पीपीवी शानदार रहे हैं वहीं कुछ इवेंट्स ने निराश किया है। .देखा जाए तो फैंस को वो ही पीपीवी याद रहता है जहां सिर्फ एक या दो मैच अच्छे न हो बल्कि पूरा इवेंट ही देखने में रोचक लगे। 2020 में कुछ ऐसे मनोरंजक इवेंट्स देखने को जरूर मिले हैं।9th match of WWE #WrestleMania 36#WWENXT women's championship @RheaRipley_WWE vs @MsCharlotteWWE pic.twitter.com/kJwYMgM2Nf— WWE Lovatic (@wweLovatic4ever) December 27, 2020ये भी पढ़ें:- 2020 हुए 4 WWE पीपीवी जिन्होंने सबसे ज्यादा निराश किया: गोल्डबर्ग ने दिया था सबसे भयानक मैचसाल 2020 में कुछ इवेंट्स है जिन्हें फैंस सालों तक याद रखना चाहेंगे। इसलिए हम बात करने वाले हैं 2020 में आयोजित हुए 4 सबसे अच्छे पीपीवी के बारे में।4- WWE क्लैश ऑफ चैंपियंस 2020WWE Clash Of Champions 2020Final Rating: 75%IC Title: ⭐️⭐️⭐️⭐️1/4Raw Women’s Title: ⭐️1/2US Title: ⭐️⭐️3/4Raw Tag Titles: ⭐️⭐️1/2SD Women’s Title: ⭐️WWE Title: ⭐️⭐️⭐️1/4Universal Title: ⭐️⭐️⭐️ pic.twitter.com/1PbEnd27rV— Christian Maracle (@MaracleMan) September 28, 2020क्लैश ऑफ चैंपियंस पीपीवी को हमेशा याद रखा जाएगा। दरअसल, इस इवेंट में कई जबरदस्त मैच देखने को मिले। रोमन रेंस और जे उसो ने इस इवेंट में एक शानदार मैच दिया था, जिसे फैंस सालों तक याद रखेंगे। इसके साथ ही ड्रू मैकइंटायर और रैंडी ऑर्टन के एम्बुलेंस मैच में सबका ध्यान खींचा था।साथ ही SmackDown विमेंस चैंपियनशिप मैच भी रोचक रहा था। शो की शुरुआत में ही एजे स्टाइल्स, जैफ हार्डी और सैमी जेन के बीच IC चैंपियनशिप के लिए एक धमाकेदार लैडर मैच देखने को मिला था। इस मैच ने सबको प्रभावित किया था। अपोलो क्रूज और बॉबी लैश्ले ने हमेशा की तरह हार्ड हीटिंग मैच दिया था जो 8 मिनट तक चला था। असुका ने इस बड़े इवेंट में दो टाइटल मैच लड़कर अपना कद बढ़ाया था।ये भी पढ़ें;- 5 हैरान करने वाली चीजें जो रोमन रेंस ने 2020 में की: 129 किलो के सुपरस्टार को डॉग फूड से नहलाया था