जॉन सीना (John Cena) ने WWE में काफी ज्यादा नाम कमाया है। वो उन लोगों के बीच भी काफी प्रसिद्ध है जो WWE को ज्यादा देखना पसंद भी नहीं करते हैं। खैर, सीना ने अपने दम पर जबरदस्त टैलेंट के साथ काफी नाम कमाया है। इस दिग्गज ने 2002 में अपना डेब्यू किया था और कुछ सालों तक लगातार मेहनत करने के बाद वो WWE चैंपियन बनने में सफल रहे।इसके बाद जॉन सीना को रोक पाना हर किसी के लिए काफी ज्यादा मुश्किल हो गया। वो जल्द ही WWE के टॉप स्टार बन गए और लगातार मेन इवेंट स्टोरीलाइन में शामिल रहे। सीना ने 15 सालों तक लगातार WWE में अपना योगदान दिया था। इसके बाद उन्होंने हॉलीवुड की ओर रुख कर लिया। खैर, सीना ने WWE में कई दुश्मन बनाए हैं। WWE just uploaded the full John Cena-Brock Lesnar match from SummerSlam 2014 to its YouTube channel https://t.co/PJ7eFmK62M pic.twitter.com/vrnOtdPY06— SI Wrestling (@SI_wrestling) July 29, 2019ये भी पढ़ें:- जॉन सीना के करियर की 6 सबसे यादगार WWE चैंपियनशिप जीत सीना ने अपने WWE करियर में ढेरों रेसलर्स का सामना किया है। साथ ही उनकी कई स्टार्स के साथ जबरदस्त दुश्मनी भी रही हैं। इसके बावजूद कुछ ऐसे भी मौके आए हैं जब सीना ने अपने दुश्मनों के साथ टैग टीम में काम किया।4- WWE में जॉन सीना के बड़े दुश्मन ब्रॉक लैसनरBooker T reacts to John Cena saying Brock Lesnar is "best in-ring performer of all-time."https://t.co/P3L5zCYVax pic.twitter.com/unGI3I3lCv— WrestlingINC.com (@WrestlingInc) February 13, 2020ब्रॉक लैसनर और जॉन सीना के बीच 2012 और 2014 में जबरदस्त मैच और स्टोरीलाइन देखने को मिली थी। इसके बावजूद दोनों पहले भी कई मौकों पर भीड़ चुके थे। SmackDown के कुछ एपिसोड और बैकलैश 2003 में जॉन सीना और ब्रॉक लैसनर के बीच मैच हुए थे।ये भी पढ़ें:- WWE 'किस्से कहानियां': जब जॉन सीना को 159 किलो के भारी-भरकम सुपरस्टार के खिलाफ चैंपियनशिप मैच में मिली थी चौंकाने वाली जीत इन मौकों पर ब्रॉक लैसनर का पलड़ा भारी रहा था। दोनों अपने शुरुआती करियर में एक-दूसरे के बड़े दुश्मन बन गए थे। इसके बावजूद 30 सितंबर 2003 को SmackDown के एक एपिसोड में जॉन सीना को अपने दुश्मन ब्रॉक लैसनर के साथ टैग टीम में काम करना पड़ा। इस दौरान उनकी टैग टीम ने कर्ट एंगल और द अंडरटेकर को हराया था।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं