रोमन रेंस को WWE Royal Rumble में चैलेंज करने वाले एडम पियर्स के बारे में 5 बातें जो फैंस को नहीं पता होगी

WWE
WWE

स्मैकडाउन (SmackDown) के एपिसोड का अंत हो गया है। इस एपिसोड के लिए हर कोई उत्साहित था और WWE ने कुछ हद तक फैंस को काफी ज्यादा सरप्राइज किया। मेन इवेंट में गोंटलेट मैच देखने को मिला था जहां एडम पियर्स (Adam Pearce) ने अंत में शिंस्के नाकामुरा (Shinsuke Nakamura) को हराते हुए जीत दर्ज की थी। दरअसल, रोमन रेंस (Roman Reigns) और जे उसो (Jey Uso) की वजह से एडम पियर्स को बड़ी जीत मिली।

एडम पियर्स के नाम से पिछले कुछ समय में काफी लोग परिचित हुए होंगे। एडम असल में WWE के प्रोड्यूसर है और वो ऑन-स्क्रीन अथॉरिटी के रूप में भी नजर आते हैं। दरअसल, एडम पियर्स को SmackDown के एपिसोड में इस जीत के चलते Royal Rumble पीपीवी में एक बड़ा मैच मिलने वाला है। दरअसल, वो रोमन रेंस को यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करने वाले हैं।

ये भी पढ़ें;- SmackDown, अच्छी और बुरी बातें: रोमन रेंस को लेकर WWE ने की बड़ी गलती, दिग्गज के प्रदर्शन ने चौंकाया

बहुत कम लोगों को एडम पियर्स के बारे में ज्यादा जानकारी होगी। इसलिए हम एडम पियर्स से जुड़े कुछ फैक्ट्स के बारे में बात करने वाले हैं जिनके बारे में शायद ही आपको पता होगा।

5- WWE के प्रोड्यूसर एडम पियर्स 5 बार के NWA चैंपियन रह चुके हैं

एडम पियर्स को WWE में सारे लोग मैनेजर के रूप में देखते हैं। इसके बावजूद वो एक सफल प्रोफेशनल रेसलर भी रहे हैं। एडम पियर्स ने नेशनल रेसलिंग अलायंस (NWA) में 8 सालों तक काम किया है और इस दौरान हमेशा ही वो एक बेहतर सुपरस्टार के रूप में सामने आए हैं। उन्होंने वहां 5 बार NWA वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप जीती हैं।

ये भी पढ़ें:- WWE SmackDown में रोमन रेंस के जबरदस्त हमले और दिग्गज के शानदार प्रदर्शन के बाद ट्विटर पर आई प्रतिक्रियाओं की बाढ़

इसके अलावा वो NWA हेरिटेज चैंपियनशिप भी जीत चुके हैं। साथ ही उन्होंने कई सारे अलग-अलग प्रमोशन में काम करते हुए टाइटल्स पर कब्जा किया। इससे साफ पता चलता है कि उनके पास रेसलिंग का जबरदस्त अनुभव है।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

4- एडम पियर्स ने लगभग 7 सालों बाद मैच लड़ा

SmackDown के एपिसोड में भले ही उन्होंने रेसलिंग मूव्स का उपयोग नहीं किया हो। इसके बावजूद उन्होंने शिंस्के नाकामुरा के खिलाफ गोंटलेट मैच में हिस्सा लिया था। इस दौरान उन्हें बिना किसी मेहनत के जीत मिली थी।

पियर्स ने अपना अंतिम मैच अगस्त 2014 में एडम पेज के खिलाफ लड़ा था। इसके बाद से वो इन-रिंग एक्शन से दूर थे। खैर, SmackDown के एपिसोड में उन्होंने लगभग 7 सालों बाद मैच लड़ा। इस तथ्य के बारे में काफी कम लोगों को पता होगा।

3- एडम पियर्स ने कुछ टीवी शोज़ और फिल्मों में काम किया है

एडम पियर्स ने प्रोड्यूसर और रेसलर के अलावा कुछ फिल्मों में अभिनय भी किया है। दरअसल, InfoFamousPeople.com के अनुसार एडम पियर्स ने कुछ टीवी शोज़ और फिल्मों में काम किया है। वो "शी वांट्स मी (2012)", "वर्ल्ड रेसलिंग नेटवर्क" और "WXO रेसलिंग" में नजर आ चुके हैं।

इसमें से कुछ रेसलिंग शोज़ रहे हैं। इससे साफ पता चलता है कि पियर्स के पास एक्टिंग स्किल्स भी मौजूद है। खैर, काफी कम लोगों के इसके बारे में पता होगा।

2- एडम पियर्स और सीएम पंक साथ काम कर चुके हैं

सीएम पंक रेसलिंग जगत में काफी नाम कमा चुके हैं। पूरी दुनिया में उनके लाखों फैंस है। इसके बावजूद काफी कम लोगों को पता होगा कि पंक असल में एडम पियर्स के जूनियर रहे हैं। दरअसल, सीएम पंक और कोल्ट कबाना ने अपने करियर की शुरुआत पियर्स और कुछ अन्य रेसलर्स के दिशा निर्देश में की थी।

बाद में पियर्स ने गोल्डन बांड माफिया नाम के ग्रुप में सीएम पंक, कोल्ट कबाना, डेव प्राजाक, चक ई स्मूथ के साथ काम भी किया था।

1- एडम पियर्स WWE में पहले काम कर चुके थे

एडम पियर्स ने 1997 में WWE के अंदर काम किया था। काफी कम लोगों को इस बारे में पता होगा। दरअसल, पियर्स ने उस समय एडम ओ'ब्रायन के नाम से रेसलिंग की थी। इस दौरान वो 3 मैच लड़े थे और उन्हें सभी मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा था।

इस दौरान उनका एक मैच RAW में हुआ था वहीं उन्होंने दो मैच WWE के शॉटगन सैटरडे नाईट शो में लड़े थे। इसके अलावा वो TNA और ROH में भी काम कर चुके हैं। इससे साफ होता है कि पियर्स ने SmackDown में अपना पहला WWE मैच नहीं लड़ा था।

ये भी पढ़ें:- 5 मौके जब ट्रिपल एच ने WWE में धमाकेदार वापसी करते हुए सबको चौंकाया था