5 मौके जब ट्रिपल एच ने WWE में धमाकेदार वापसी करते हुए सबको चौंकाया था

WWE
WWE

ट्रिपल एच (Triple H) ने WWE में काफी ज्यादा सलफता हासिल की है। वो WWE इतिहास के सबसे बड़े दिग्गजों में से एक माने जाएंगे। इस सुपरस्टार ने 1995 में ट्रिपल एच ने अपने डेब्यू किया था और वो काफी कम समय में जबरदस्त सफलता हासिल करने में सफल रहे थे। कुछ ही सालों में वो WWE के टॉप हील बन गए और उन्होंने कई सारे टाइल्स पर कब्जा किया।

Ad

इसके बाद ट्रिपल एच को रोक पाना काफी ज्यादा मुश्किल हो गया। बाद में उन्होंने विंस मैकमैहन की बेटी स्टैफनी मैकमैहन से शादी भी की। साथ ही वो इस समय WWE के एक्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट और NXT के मालिक है। उन्होंने बतौर रेसलर जबरदस्त सफलता हासिल की है और वो 14 वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतने में सफल रहे हैं।

Ad

ये भी पढ़ें:- 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने जॉन सीना के मूव का इस्तेमाल उनके ही खिलाफ किया

इस दौरान कई मौकों पर ट्रिपल एच ने चोट के कारण ब्रेक लिया है। खैर, उनके रिटर्न हमेशा ही यादगार और काफी ज्यादा खास रहे हैं। इसलिए हम ट्रिपल एच के 5 सबसे यादगार रिटर्न्स के बारे में बात करेंगे।

5- ट्रिपल एच का वापसी करते हुए Royal Rumble मैच जीतना और नया WWE चैंपियन बनना

Ad

ट्रिपल एच और रोमन रेंस के बीच Royal Rumble 2016 से पहले थोड़ी अनबन थी। साथ ही रेंस ने एच पर हमला भी किया था और इसके बाद से द गेम नजर नहीं आए थे। खैर, 2016 के Royal Rumble मैच में उन्होंने तीसवें स्थान पर उनकी एंट्री करते हुए अपनी जबरदस्त वापसी की।

ये भी पढ़ें:- 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें 2020 में सबसे ज्यादा हार मिली हैं: 6 फुट 8 इंच के तगड़े सुपरस्टार ने किया निराश

रेंस और समेत कुछ सुपरस्टार्स को एलिमिनेट किया। साथ ही मैच में जीत दर्ज करते हुए नए WWE चैंपियन बन गए। ये फैंस के लिए कुछ हद तक सरप्राइज था लेकिन ट्रिपल एच के इस रिटर्न को हमेशा याद रखा जाएगा।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

4- जब ट्रिपल एच ने बेबीफेस के रूप में वापसी की थी और कुछ हफ्ते बाद Royal Rumble जीता था

youtube-cover
Ad

ट्रिपल एच मई 2001 में बुरी तरह चोटिल हो गए थे। इसके बाद उन्हें महीनों तक रिंग से दूर रहना पड़ा था। इसके बाद जनवरी 2002 में RAW के एक एपिसोड में ट्रिपल एच ने अपनी वापसी की थी। इस दौरान उन्हें जबरदस्त रिएक्शन मिला था। .

साथ ही उन्होंने रिंग के अंदर Royal Rumble मैच द्वारा वापसी की। साथ ही इस बड़े मैच में धमाकेदार जीत दर्ज की और सबको चौंकाया।

3- जब ट्रिपल एच ने वापसी करते हुए अंडरटेकर को किया था चैलेंज

youtube-cover
Ad

ट्रिपल एच Extreme Rules 2010 में शेमस द्वारा चोटिल हो गए थे। इसके चलते उन्हें WWE से दुरी बनानी पड़ी थी। इसके महीनों बाद फरवरी 2011 में एच ने जबरदस्त वापसी की और द अंडरटेकर को WrestleMania 27 के लिए चैलेंज किया।

किसी ने इसकी उम्मीद नहीं की थी। खैर, टेकर ने चैलेंज को स्वीकारा था। इसके अलावा ट्रिपल एच ने शेमस से अपनी चोट का सही तरह से बदला भी लिया था।

2- जब ट्रिपल एच ने वापसी करते हुए बुकर टी को हराया था

youtube-cover
Ad

जनवरी 2007 में ट्रिपल एच को एक मैच के दौरान बुरी तरह से चोट लग गई थी। इसके बाद वो महीनों तक एक्शन से दूर रहे थे। SummerSlam 2007 में उन्होंने अपनी धमाकेदार वापसी करते हुए बुकर टी को हराया था।

उनका ये रिटर्न खास था क्योंकि किंग बुकर उस समय अपने करियर के शीर्ष पर थे। खैर, कुछ ही महीनों बाद वो वर्ल्ड चैंपियन बनने में सफल रहे थे।

1- जब ट्रिपल एच ने वापसी करते हुए ब्रॉक लैसनर को दिया था मुहतोड़ जवाब

youtube-cover
Ad

ब्रॉक लैसनर ने ट्रिपल एच की नाम में दम कर दिया था और इसके चलते वो कुछ समय तक WWE से दूर हो गए थे। खैर, फरवरी 2013 में RAW के एक एपिसोड में ब्रॉक लैसनर कंपनी के मालिक विंस मैकमैहन पर हमला करने वाले थे।

इस दौरान अचानक से ट्रिपल एच का म्यूजिक बजा और उनकी वापसी की। ब्रॉक लैसनर और ट्रिपल एच के बीच ब्रॉल देखने को मिला। ट्रिपल एच ने इस दौरान लैसनर का फिर फोड़ दिया था। बाद में दोनों के बीच मैच भी देखने को मिला था जहां द गेम ने जीत दर्ज की थी।

ये भी पढ़ें:- जॉन सीना के WWE करियर की 4 सबसे मुश्किल जीत

Quick Links

Edited by Ujjaval Palanpure
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications