जॉन सीना (John Cena) WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक रहे हैं। सीना ने WWE में 2002 में डेब्यू किया था और इसके बाद वो कंपनी का अहम हिस्सा बन गए। सीना हमेशा ही अपने शानदार मैचों और स्टोरीलाइन के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने कई सालों तक WWE को अपने कंधों पर संभाला और लगातार कंपनी को फायदा कराया।जॉन सीना ने WWE में ढेरों मैच लड़े हैं और कई मैचों उन्हें काफी आसानी से जीत भी हासिल हुई है। इसके अलावा कुछ ऐसे भी मैच रहे हैं जहां सीना को काफी संघर्ष करना पड़ा और उन्हें अंत में हार मिली। वो अपने करियर में ज्यादातर समय बेबीफेस रहे हैं और ऐसे में उन्हें कुछ यादगार मौकों पर जीत भी मिली है।ON THIS DAY: @JohnCena got redemption in 2013 vs. @TheRock at @WrestleMania 29 at @MLStadium! http://t.co/jcenIofBex pic.twitter.com/hwy9ey3z6Z— WWE Network (@WWENetwork) April 7, 2015ये भी पढ़ें;- जॉन सीना के WWE में 4 सबसे बड़े दुश्मन जिनके साथ वो टैग टीम मैच में काम कर चुके हैंसीना ने जरूर ही अपने करियर में ढेरों मैच जीते हो लेकिन उनकी कुछ ऐसी जीत है जो काफी मुश्किलों के बाद आई है। इसलिए हम जॉन सीना के WWE करियर की 4 सबसे मुश्किल जीत के बारे में बात करने वाले हैं।4- जॉन सीना का WWE दिग्गज द रॉक को हरानाAnd the 2013 @WWE #MatchOfTheYear is .... @TheRock vs. @JohnCena at @WrestleMania 29! #Slammy #RAW pic.twitter.com/XzYfj6BnyF— WWE (@WWE) December 10, 2013जॉन सीना और द रॉक के बीच 2012-13 में जबरदस्त दुश्मनी देखने को मिली थी। दोनों काफी तगड़े दुश्मन बन गए थे और उनके प्रोमो बढ़िया रहे थे। हर मौके पर द रॉक किसी न किसी तरह से सीना से आगे निकल रहे थे। WrestleMania 28 में जॉन सीना और द रॉक के बीच मैच देखने को मिला था।ये भी पढ़ें:- जॉन सीना की 16 WWE चैंपियनशिप जीत की लिस्ट: कब और किसे हराकर जीती थी चैंपियनशिप?इस मैच में रॉक की जीत हुई थी। अगले साल WrestleMania 29 में एक बार फिर दोनों का सामना हुआ। इस बार जॉन सीना ने काफी ज्यादा मेहनत की और एक तगड़े मैच में द रॉक को हराया। उन्हें ये जीत काफी ज्यादा मुश्किलों के बाद मिली थी और उनके लिए ये करियर की सबसे शानदार जीत रही थी।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।