WWE के सबसे बड़े स्टार्स में हमेशा ही जॉन सीना (John Cena) का नाम गिना जाता है। दरअसल, जॉन सीना कई सालों तक WWE का मुख्य चेहरा रहे हैं और नॉन-रेसलिंग फैंस भी इस दिग्गज को काफी अच्छे से पहचानते थे। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि सीना आखिर कितना बड़ा नाम है। जॉन सीना ने 2002 में अपना डेब्यू किया था।जॉन सीना कुछ समय बाद अपने शानदार गिमिक की वजह से एक बढ़िया मिड-कार्ड सुपरस्टार बन गए थे। बाद में उन्होंने काफी सुधार किया है और जल्द ही वो वर्ल्ड चैंपियन बने। सीना ने एक बार चैंपियन बनने के बाद कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और फिर लगातार मेन इवेंट स्टोरीलाइन में शामिल रहे। उन्हें WWE में हरा पाना काफी ज्यादा मुश्किल था।| FULL MATCH |@JohnCena and @KaneWWE battle all over the arena at #RoyalRumble 2012 ▶️ https://t.co/Nk2xq0ZWg5Courtesy of @WWENetwork pic.twitter.com/cWJ3JvImTa— WWE (@WWE) January 1, 2021ये भी पढ़ें:- जॉन सीना की 16 WWE चैंपियनशिप जीत की लिस्ट: कब और किसे हराकर जीती थी चैंपियनशिप?कई दिग्गज सीना को कभी हरा नहीं पाए। इस दौरान कुछ ऐसे शॉकिंग सुपरस्टार्स भी रहे हैं जो सीना पर सिंगल्स मैच में जीत दर्ज कर चुके हैं। साथ ही सीना को उनके WWE करियर में कुछ चौंकाने वाली हार भी मिली है। इसलिए हम जॉन सीना की 5 सबसे ज्यादा चौंकाने वाली हार के बारे में बात करेंगे।5- जॉन सीना को मिली थी कार्लिटो से हार (WWE SmackDown, 2004)John Cena vs. Carlito: SmackDown, November 18, 2014 http://t.co/vMsGhp36Vs pic.twitter.com/L2We8HptDu— 🖤TruDrkAngelChi🖤 (@TruDrkAngelChi) September 4, 2015अक्टूबर 2004 में SmackDown के एक एपिसोड में जॉन सीना को कैरेबियाई सुपरस्टार कार्लिटो द्वारा यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप के लिए चुनौती मिली थी। कार्लिटो का ये डेब्यू था और सीना ने इस सुपरस्टार को कमजोर समझ लिया। खैर, दोनों के बीच मैच देखने को मिला।ये भी पढ़ें;- जॉन सीना के WWE में 4 सबसे बड़े दुश्मन जिनके साथ वो टैग टीम मैच में काम कर चुके हैंमैच के अंत में रेफरी का ध्यान रिंग में नहीं था। इस दौरान कार्लिटो ने सीना पर चेन से हमला किया और रेफरी ने ये नहीं देखा। इसके बाद उन्होंने सीना को पिन किया और नए यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन बने। सीना की ये हार शॉकिंग थी और डेब्यू पर किसी स्टार का चैंपियन को हराना बड़ा शॉक था।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।