WWE के सबसे बड़े स्टार्स में हमेशा ही जॉन सीना (John Cena) का नाम गिना जाता है। दरअसल, जॉन सीना कई सालों तक WWE का मुख्य चेहरा रहे हैं और नॉन-रेसलिंग फैंस भी इस दिग्गज को काफी अच्छे से पहचानते थे। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि सीना आखिर कितना बड़ा नाम है। जॉन सीना ने 2002 में अपना डेब्यू किया था।
जॉन सीना कुछ समय बाद अपने शानदार गिमिक की वजह से एक बढ़िया मिड-कार्ड सुपरस्टार बन गए थे। बाद में उन्होंने काफी सुधार किया है और जल्द ही वो वर्ल्ड चैंपियन बने। सीना ने एक बार चैंपियन बनने के बाद कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और फिर लगातार मेन इवेंट स्टोरीलाइन में शामिल रहे। उन्हें WWE में हरा पाना काफी ज्यादा मुश्किल था।
ये भी पढ़ें:- जॉन सीना की 16 WWE चैंपियनशिप जीत की लिस्ट: कब और किसे हराकर जीती थी चैंपियनशिप?
कई दिग्गज सीना को कभी हरा नहीं पाए। इस दौरान कुछ ऐसे शॉकिंग सुपरस्टार्स भी रहे हैं जो सीना पर सिंगल्स मैच में जीत दर्ज कर चुके हैं। साथ ही सीना को उनके WWE करियर में कुछ चौंकाने वाली हार भी मिली है। इसलिए हम जॉन सीना की 5 सबसे ज्यादा चौंकाने वाली हार के बारे में बात करेंगे।
5- जॉन सीना को मिली थी कार्लिटो से हार (WWE SmackDown, 2004)
अक्टूबर 2004 में SmackDown के एक एपिसोड में जॉन सीना को कैरेबियाई सुपरस्टार कार्लिटो द्वारा यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप के लिए चुनौती मिली थी। कार्लिटो का ये डेब्यू था और सीना ने इस सुपरस्टार को कमजोर समझ लिया। खैर, दोनों के बीच मैच देखने को मिला।
ये भी पढ़ें;- जॉन सीना के WWE में 4 सबसे बड़े दुश्मन जिनके साथ वो टैग टीम मैच में काम कर चुके हैं
मैच के अंत में रेफरी का ध्यान रिंग में नहीं था। इस दौरान कार्लिटो ने सीना पर चेन से हमला किया और रेफरी ने ये नहीं देखा। इसके बाद उन्होंने सीना को पिन किया और नए यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन बने। सीना की ये हार शॉकिंग थी और डेब्यू पर किसी स्टार का चैंपियन को हराना बड़ा शॉक था।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।
4- टेन्साई (RAW, 2012)
जॉन सीना 2012 में अपने करियर के शीर्ष पर थे और पिछले कुछ सालों में उन्हें जबरदस्त सफलता मिली थी। ऐसे में किसी भी स्टार के लिए उन्हें हरा पाना काफी मुश्किल था। इस अप्रैल 2012 में RAW के एक एपिसोड में सीना को बताया गया कि उनका सामना एक मिस्ट्री स्टार से होगा।
मेन इवेंट में जॉन सीना का सामना लार्ड टेन्साई से हुआ। लग रहा था कि सीना को यहां जीत मिलेगी। इसके बावजूद भारी-भरकम स्टार ने बड़ी जीत दर्ज करते हुए सबको चौंका दिया था।
3- केविन ओवेंस (एलिमिनेशन चैंबर, 2015)
केविन ओवेंस ने 2015 में अपना मेन रोस्टर डेब्यू किया था। साथ ही उन्होंने आते ही यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन जॉन सीना पर निशाना साधा था। इसके बाद एलिमिनेशन चैंबर पीपीवी में दोनों के बीच मैच तय हुआ था।
सबको लग रहा था कि सीना यहां काफी आसानी से जीत दर्ज कर लेंगे। इसके बावजूद केविन ओवेंस ने 20 मिनट के इस जबरदस्त मुकाबले में जॉन सीना को हराया था। सीना की इस हार से हर कोई चौंक गया था क्योंकि NXT के किसी स्टार का दिग्गज से हारना शॉकिंग था।
2- जॉन लोरिनाइटस (Over The Limit, 2012)
जॉन सीना का सामना Over The Limit पीपीवी में RAW के जनरल मैनेजर जॉन लोरिनाइटस से देखने को मिला था। लग रहा था कि सीना के नॉन-रेसलर को काफी आसानी से पराजित कर देंगे। इसके बावजूद ऐसा नहीं हुआ।
मैच में सीना का पलड़ा भारी था। इस दौरान लोरिनाइटस ने भागने की कोशिश की थी लेकिन बिग शो उन्हें फिर रिंग में पकड़ते हुए लाए थे। लग रहा था कि अब सीना अपना बदला ले लेंगे। खैर, बिग शो ने सीना पर ही हमला कर दिया। लोरिनाइटस ने इसका फायदा उठाया और जीत दर्ज की। ये सीना के करियर की सबसे निराशाजनक हार थी।
1- द मिज़ (WWE WrestleMania 27)
द मिज़ और जॉन सीना के बीच WrestleMania 27 में मैच देखने को मिला था। इस मैच का अंत डबल DQ से हुआ था और हर कोई इससे निराश था। खैर, द रॉक ने एंट्री की और बताया कि अब मैच नो DQ रहने वाला है।
इसके चलते एक बार फिर मैच जारी रहा। इस बार द रॉक ने इंटरफेयर किया और जॉन सीना पर रॉक बॉटम से हमला किया। बाद में द मिज़ ने पिन करते हुए बड़ी जीत दर्ज की। हर किसी का मनना था कि सीना WrestleMania में नए चैंपियन बनेंगे। इसके बावजूद उनकी चौंकाने वाली हार हुई।
ये भी पढ़ें:- 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने जॉन सीना के मूव का इस्तेमाल उनके ही खिलाफ किया