जॉन सीना (John Cena) WWE के सबसे प्रसिद्ध स्टार्स में से एक है। इस समय वो WWE में फुल टाइम काम नहीं कर रहे हैं लेकिन फिर भी उन्होंने सालों तक जबरदस्त मैच लड़कर काफी नाम बनाया है। सीना ने 2002 में अपना डेब्यू किया और इसके तीन साल बाद वो रेसलमेनिया 21 में पहली बार WWE टाइटल जीतने में सफल रहे थे।इसके बाद WWE में उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और वो अभी तक 16 बार वर्ल्ड चैंपियनशिप जीत चुके हैं। सीना कुछ सालों पहले तक WWE का मुख्य हिस्सा थे लेकिन अभी वो फिल्मों में अपना बड़ा करियर बनाने का प्रयास कर रहे हैं। दरअसल, ये दिग्गज सुपरस्टार अपने गिमिक और मूव्स सेट के लिए जाना जाता है। View this post on Instagram A post shared by John Cena (@johncenaoffiicial)ये भी पढ़ें:- 4 WWE सुपरस्टार्स जो Royal Rumble मैच में 2 या उससे कम सेकंड्स तक ही टिक पाएसीना ने अपने करियर में सारे ही चैंपियनशिप मैच एटीट्यूड एडजस्टमेंट या सबमिशन मूव STF की मदद से जीते हैं। दोनों ही मूव्स काफी ज्यादा खतरनाक है। कई ऐसे सुपरस्टार्स भी रहे हैं जिन्होंने सीना के मूव्स का उपयोग उनपर ही कर दिया।साथ ही अपने ही फिनिशर का स्वाद चखाया। इसलिए हम 5 सुपरस्टार्स के बारे में बात करने वाले हैं जिन्होंने जॉन सीना के मूव्स का उपयोग उनके ही खिलाफ किया।5- WWE दिग्गज रे मिस्टीरियोtop 10 matches of the year # 05: WWE Champion Rey Mysterio vs. John Cena from Raw, CM Punk returns to Raw. :) pic.twitter.com/ic9OsBRt— Mushkan Juma (@MushkanJuma) January 1, 2012रे मिस्टीरियो और जॉन सीना के बीच जुलाई 2011 में WWE चैंपियनशिप के लिए मैच देखने को मिला था। इस मैच में दोनों सुपरस्टार्स ने जबरदस्त प्रदर्शन किया था। मैच में एक समय आया था जब सीना ने मिस्टीरियो पर STF लगाने की कोशिश की थी।ये भी पढ़ें;- जॉन सीना के WWE में 4 सबसे बड़े दुश्मन जिनके साथ वो टैग टीम मैच में काम कर चुके हैंदिग्गज ने उसे पलटा और सीना को ही उनके मूव STF में फंसा लिया। वो सीना को 40 सेकंड्स तक सबमिशन में फंसाकर रख पाए थे। खैर, मैच में उनकी बड़ी हार हुई थी।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।