5 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने जॉन सीना के मूव का इस्तेमाल उनके ही खिलाफ किया

WWE
WWE

जॉन सीना (John Cena) WWE के सबसे प्रसिद्ध स्टार्स में से एक है। इस समय वो WWE में फुल टाइम काम नहीं कर रहे हैं लेकिन फिर भी उन्होंने सालों तक जबरदस्त मैच लड़कर काफी नाम बनाया है। सीना ने 2002 में अपना डेब्यू किया और इसके तीन साल बाद वो रेसलमेनिया 21 में पहली बार WWE टाइटल जीतने में सफल रहे थे।

इसके बाद WWE में उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और वो अभी तक 16 बार वर्ल्ड चैंपियनशिप जीत चुके हैं। सीना कुछ सालों पहले तक WWE का मुख्य हिस्सा थे लेकिन अभी वो फिल्मों में अपना बड़ा करियर बनाने का प्रयास कर रहे हैं। दरअसल, ये दिग्गज सुपरस्टार अपने गिमिक और मूव्स सेट के लिए जाना जाता है।

ये भी पढ़ें:- 4 WWE सुपरस्टार्स जो Royal Rumble मैच में 2 या उससे कम सेकंड्स तक ही टिक पाए

सीना ने अपने करियर में सारे ही चैंपियनशिप मैच एटीट्यूड एडजस्टमेंट या सबमिशन मूव STF की मदद से जीते हैं। दोनों ही मूव्स काफी ज्यादा खतरनाक है। कई ऐसे सुपरस्टार्स भी रहे हैं जिन्होंने सीना के मूव्स का उपयोग उनपर ही कर दिया।

साथ ही अपने ही फिनिशर का स्वाद चखाया। इसलिए हम 5 सुपरस्टार्स के बारे में बात करने वाले हैं जिन्होंने जॉन सीना के मूव्स का उपयोग उनके ही खिलाफ किया।

5- WWE दिग्गज रे मिस्टीरियो

रे मिस्टीरियो और जॉन सीना के बीच जुलाई 2011 में WWE चैंपियनशिप के लिए मैच देखने को मिला था। इस मैच में दोनों सुपरस्टार्स ने जबरदस्त प्रदर्शन किया था। मैच में एक समय आया था जब सीना ने मिस्टीरियो पर STF लगाने की कोशिश की थी।

ये भी पढ़ें;- जॉन सीना के WWE में 4 सबसे बड़े दुश्मन जिनके साथ वो टैग टीम मैच में काम कर चुके हैं

दिग्गज ने उसे पलटा और सीना को ही उनके मूव STF में फंसा लिया। वो सीना को 40 सेकंड्स तक सबमिशन में फंसाकर रख पाए थे। खैर, मैच में उनकी बड़ी हार हुई थी।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

4 - डीन एम्ब्रोज़

youtube-cover

WrestleMania 31 के बाद RAW के एपिसोड में जॉन सीना ने एक ओपन चैलेंज रखा था। इसका जवाब देने के लिए डीन एम्ब्रोज़ ने एंट्री की। दोनों के बीच मैच देखने को मिला था और इस टाइटल मैच में डीन ने सीना को उनके ही मूव का स्वाद चखाया।

डीन एम्ब्रोज़ ने मैच में सीना को STF में फंसाए रखा और काफी समय तक सीना अपने ही सबमिशन मूव्स से बचने के लिए झूंझते रहे। अंत में जाकर वो सफलतापूर्वक सबमिशन से निकल गए।

3- रैंडी ऑर्टन

youtube-cover

Royal Rumble 2014 में रैंडी ऑर्टन और जॉन सीना के बीच मैच देखने को मिला था। दोनों के बीच पहले ढेरों मैच हो चुके थे और ऐसे में वो एक-दूसरे को काफी अच्छे तरीके से जानते थे।

इस दौरान रैंडी ऑर्टन, जॉन सीना से फिनिशर से बच गए थे। इसके बाद उन्होंने दिग्गज को उनके ही मूव STF में फंसाया। साथ ही बाद में उनपर एटीट्यूड एडजस्टमेंट का उपयोग भी किया था। खैर, अंत में उन्हें अपने ही मूव की मदद से सीना पर जीत मिली।

2- केविन ओवेंस

youtube-cover

केविन ओवेंस ने अपने डेब्यू के कुछ समय बाद ही Elimination Chamber 2015 में जॉन सीना के साथ मैच लड़ा था। दोनों के बीच एक जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला था। मैच में एक समय आया था जब ओवेंस ने सीना का फाइव नकल शफल का उपयोग करने की कोशिश की थी।

वो इसमें तो सफल नहीं हुए लेकिन बाद में उन्होंने सीना पर उनका ही प्रसिद्ध मूव एटीट्यूड एडजस्टमेंट उलटी दिशा में लगाया। ये काफी शॉकिंग चीज़ थी लेकिन सीना ने मूव पर किकआउट कर दिया था।

1- सैथ रॉलिंस

youtube-cover

सैथ रॉलिंस और जॉन सीना के बीच SummerSlam 2015 में दोनों WWE और यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप के लिए मैच देखने को मिला था। इस मैच में दोनों सुपरस्टार्स ने जबरदस्त प्रदर्शन किया था। साथ ही कई अच्छे मूव्स और फिनिशर्स देखने को मिले थे।

मैच में एक पल आया जब जॉन सीना ने रॉलिंस को उठाकर एटीट्यूड एडजस्टमेंट लगाने की कोशिश की। वो इसमें सफल नहीं हुए। इसके बाद सैथ ने भी बिल्कुल उसी तरह से जॉन पर उनका ही फिनिशर लगा दिया। ये चीज़ काफी मजेदार साबित हुई थी।

ये भी पढ़ें- जॉन सीना की 16 WWE चैंपियनशिप जीत की लिस्ट: कब और किसे हराकर जीती थी चैंपियनशिप?