रॉयल रंबल (Royal Rumble) का सीजन शुरू हो गया है। WWE का अगला पीपीवी Royal Rumble रहने वाला है। WWE के 4 सबसे अहम इवेंट्स में से एक Royal Rumble है। इस पीपीवी में मुख्य रूप से Royal Rumble मैच का आयोजन होता है। 1988 में पहली बार इस मैच का आयोजन हुआ था और इसके बाद से ही फैंस को ये मैच पसंद आया है।WWE ने इसके बाद से लगातार Royal Rumble मैचों का आयोजन किया है। WWE अपने इस इवेंट में गिमिक मैच के अलावा कुछ सिंगल्स और टाइटल मैच भी तय करता है। इसके साथ ही कई मौकों पर शो को खास बनाने के लिए WWE ने कुछ शॉक्स और सरप्राइज भी दिए हैं। Royal Rumble पीपीवी का इतिहास काफी बड़ा रहा है और कई बड़े शॉक्स देखने को मिले हैं।My two favourite moments as a wrestling fan2008: John Cena at Royal Rumble.2018: Hardy Boyz at WrestleMania.Best surprise moments ever. pic.twitter.com/VWZH7498ql— Jake Cochrane (@ThatCochrane) March 26, 2019ये भी पढ़ें:- 7 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने सबसे ज्यादा Royal Rumble मैच जीते हैंइसके बावजूद कुछ ऐसे सरप्राइज भी रहे हैं जो फैंस को सालों तक याद रहेंगे। इसलिए हम 5 चौंकाने वाली चीज़ों के बारे में बात करने वाले हैं जो Royal Rumble इतिहास में देखने को मिली हैं।5- जॉन सीना का Royal Rumble 2008 में वापसी करना और मैच में जीत दर्ज करनाStill a lingering hope that Wenger is going to have Messi unveiled at the emirates later in a John Cena 2008 Royal Rumble-esque fashion.... pic.twitter.com/VBmbWt3gUR— christopher (@chrstphrwllms) August 31, 20172008 का Royal Rumble मैच काफी ज्यादा यादगार रहेगा। इस मैच में कई खास पल देखने को मिले थे। दरअसल, जॉन सीना उस दौरान बुरी तरह चोटिल थे और इसके चलते लग रहा था कि वो एक साल से ज्यादा समय तक WWE के एक्शन से बाहर रहेंगे। इसके बावजूद सीना ने बड़े मैच में तीसवें स्थान पर वापसी की।ये भी पढ़ें:- 7 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने Royal Rumble मैचों के इतिहास में 3 घंटे से ज्यादा का समय बिताया हैकिसी ने इसकी उम्मीद नहीं की थी और ये बड़ा शॉक था। फैंस की ओर से भी जबरदस्त वापसी पर उन्हें शानदार रिएक्शन मिला था। अंत में जाकर उन्होंने ट्रिपल एच को एलिमिनेट करते हुए बड़ी जीत दर्ज की।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।