2021 की शुरुआत हो गई है और रॉयल रंबल (Royal Rumble) साल का पहला पीपीवी रहने वाला है। हर कोई इसके लिए उत्साहित है। WWE सालों से इसका आयोजन कर रहा है और इसका काफी ज्यादा महत्व है। Royal Rumble पीपीवी WWE के 4 सबसे अहम इवेंट्स में से एक है। इस इवेंट में दो Royal Rumble मैच देखने को मिलते हैं।इस बड़े मैच के विजेता को WrestleMania में WWE या यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मैच मिलता है। कई सारे सुपरस्टार्स को Royal Rumble मैचों में जीत मिलने से टॉप पर पहुँचने में मदद मिली है। साथ ही कई सुपरस्टार्स का करियर इस मैच द्वारा बना है। Royal Rumble मैचों में एंट्री का नंबर काफी बड़ा किरदार निभाता है।@TheRock biggest Night Royal Rumble 2000🌹 pic.twitter.com/FL2bvgFQpq— Tarek Shaheen (@tarekshaheen90) January 27, 2020ये भी पढ़ें:- 5 WWE सुपरस्टार्स जो Royal Rumble 2021 में सबसे ज्यादा एलिमिनेशन कर सकते हैंअगर कोई सुपरस्टार शुरुआती समय में एंट्री करता है तो उसकी जीत के चांस ज्यादातर मौकों पर कम रहते हैं। साथ ही अंत में एंट्री करने वाले सुपरस्टार्स को जीत मिलने के चांस सबसे ज्यादा रहते हैं। Royal Rumble मैच में इन नंबर पर एंट्री करने पर सुपरस्टार्स ने सबसे ज्यादा मैच जीते हैं।इसलिए हम बात करने वाले हैं Royal Rumble मैचों में तीन पोजीशन के बारे में जिनपर एंट्री करते हुए सुपरस्टार्स ने सबसे ज्यादा जीत दर्ज की है। .3- Royal Rumble में 24वें स्थान पर मिले हैं 3 विजेताThe Rock telling Michael Cole who he’s worried about before the 2000 Royal Rumble. These two have so many amazing interviews together. 😂#WWE pic.twitter.com/YUw8hQOKZ8— Wrestle Kliq (@WrestleKliq) December 10, 2020Royal Rumble इतिहास में 24वां स्थान काफी ज्यादा लकी रहा है। 1991 के Royal Rumble मैच में हल्क होगन ने 24वें स्थान पर एंट्री की थी और उन्हें जीत मिली थी। साथ ही स्टीव ऑस्टिन ने 1998 के Royal Rumble मैच में 24वें स्थान पर एंट्री की थी और 7 एलिमिनेशन करते हुए मैच जीता था।ये भी पढ़ें;- 5 WWE सुपरस्टार्स जो सबसे ज्यादा बार Royal Rumble मैच में आखिरी सुपरस्टार के रूप में एलिमिनेट हुए2000 के Royal Rumble मैच में द रॉक ने 24वें स्थान पर एंट्री करते हुए अंत में बिग शो को एलिमिनेट किया था और जीत दर्ज की थी। ये स्थान काफी ज्यादा लकी रहा है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।