SmackDown में कैसे होगा Cody Rhodes vs Solo Sikoa अनडिस्प्यूटेड WWE टाइटल स्टील केज मैच का अंत, जानिए 3 तरीके

WWE
WWE SmackDown में अगले हफ्ते होगा बहुत ही खतरनाक मैच (Photo: WWE.com)

Cody Rhodes vs Solo Sikoa Match Possible Finishes: WWE SmackDown का अगले हफ्ते का शो शानदार होगा। ऐतिहासिक सीजन प्रीमियर एपिसोड में कोडी रोड्स (Cody Rhodes) अपना अनडिस्प्यूटेड WWE टाइटल सोलो सिकोआ के खिलाफ डिफेंड करेंगे। दोनों के बीच स्टील केज मैच होगा। मुकाबले में बवाल मचना तय है। सिकोआ के पास एक बार फिर टाइटल जीतने का मौका होगा। पिछले महीने वो नाकाम रहे थे। खैर इस आर्टिकल में हम 3 तरीकों के बारे में बात करने वाले हैं, जिनसे ब्लू ब्रांड के शो में अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मैच का अंत हो सकता है।

#3 क्या WWE SmackDown में रोमन रेंस की वजह से सोलो सिकोआ को मिलेगी बड़ी सजा?

SummerSlam 2024 में वापसी कर रोमन रेंस ने सोलो सिकोआ के ऊपर हमला किया। उनकी वजह से सोलो को अनडिस्प्यूटेड चैंपियनशिप मैच में हार मिली। इसके बाद लगातार दो ब्लू ब्रांड के एपिसोड में रेंस और ब्लडलाइन की फ्यूड देखने को मिली। 16 अगस्त के बाद से रेंस WWE टीवी पर नज़र नहीं आए हैं।

कहा जा रहा है कि वो अगले हफ्ते सीजन प्रीमियर एपिसोड में वापसी कर सकते हैं। रेंस वापस आकर अनडिस्प्यूटेड चैंपियनशिप मैच में दखलअंदाजी कर सकते हैं। सिकोआ के ऊपर अटैक कर एक बार फिर उनके टाइटल जीतने के सपने को वो खत्म कर सकते हैं। ऐसा हुआ तो फिर कोडी अपने टाइटल को आराम से रिटेन करने में कामयाब हो जाएंगे।

#2 WWE SmackDown में कोडी रोड्स अपने टाइटल को आसानी से रिटेन कर सकते हैं

WWE SmackDown में लंबे समय से द ब्लडलाइन के साथ राइवलरी में कोडी रोड्स शामिल हैं। SummerSlam 2024 में रोमन रेंस की वापसी के कारण ही वो सोलो सिकोआ के ऊपर जीत हासिल करने में कामयाब रहे। हालांकि, WrestleMania XL के बाद से अभी तक रोड्स ने एक फाइटिंग चैंपियन के रूप में काम किया है।

SmackDown में कोडी और सिकोआ के बीच स्टील केज मैच होगा। खतरनाक मैच में कोडी एक बार फिर ट्राइबल चीफ के ऊपर आसानी से जीत हासिल कर सकते हैं। रोड्स को इसके बाद नया प्रतिद्वंदी भी मिल सकता है। कोडी के खिलाफ सिकोआ लगातार दूसरी बार असफल रहे तो फिर उन्हें कुछ समय के लिए टाइटल पिक्चर से बाहर किया जा सकता है।

#1 दोनों WWE सुपरस्टार्स एक ही समय में स्टील केज से बाहर आ सकते हैं

कोडी रोड्स और सोलो सिकोआ के बीच राइवलरी काफी पर्सनल हो गई है। संभवत: राइवलरी अगले हफ्ते स्टील केज मैच के बाद भी जारी रह सकती है। दोनों सुपरस्टार्स अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मैच में एक ही समय में केज से बाहर निकल सकते हैं। इसके बाद तीसरे मैच की संभावना अपने आप बढ़ जाएगी।

इस विवादस्पद अंत के बाद सोलो सिकोआ एक और टाइटल मैच की मांग कर सकते हैं। वो निक SmackDown जनरल मैनेजर निक एल्डिस के ऊपर इसके लिए दबाव बना सकते हैं। इसके बाद अगले महीने WWE Bad Blood प्रीमियम लाइव इवेंट में दोनों के बीच चैंपियनशिप मैच देखने को मिल सकता है।

Quick Links

Edited by PANKAJ
App download animated image Get the free App now