ऐज नए WWE यूनिवर्सल चैंपियन बनेंगे
फिलहाल ऐसा प्रतीत हो रहा है जैसे Summerslam के लिए ऐज vs सैथ रॉलिंस मैच का प्लान तैयार किया जा रहा है। वहीं रोमन रेंस का सामना जॉन सीना से संभव है। हालांकि अधिकतर फैंस Money in the Bank 2021 में रेंस की जीत तय मान रहे हैं, लेकिन ये भी हो सकता है कि WWE ने कुछ अलग ही प्लान बनाए हों।
जॉन सीना की वापसी भी Summerslam के बिल्ड-अप को दिलचस्प मोड़ दे सकती है। क्या ऐसा संभव नहीं है कि Money in the Bank 2021 में ऐज के नए यूनिवर्सल चैंपियन बनने के बाद Summerslam के लिए रेंस vs ऐज vs सीना ट्रिपल थ्रेट चैंपियनशिप मैच को बुक किया जाए। वहीं लाइव क्राउड के सामने ऐज की चैंपियनशिप जीत एक बेहद भावुक लम्हा बन सकता है।
Edited by Aakanksha