जॉन सीना वापसी कर रोमन रेंस को कन्फ्रंट करेंगे
रोमन रेंस और जॉन सीना WWE में अपने-अपने दौर के सबसे बड़े बेबीफेस सुपरस्टार की भूमिका निभा चुके हैं। हालांकि दोनों पहले भी आमने-सामने आ चुके हैं, लेकिन फैंस उनकी भिड़ंत को दोबारा जरूर देखना चाहेंगे। इस समय रेंस WWE के सबसे बड़े हील सुपरस्टार की भूमिका निभा रहे हैं।
वहीं सीना WWE इतिहास के सबसे बड़े बेबीफेस सुपरस्टार्स में से एक रहे हैं। ऐज पर रोमन रेंस की जीत के बाद इस हील vs बेबीफेस आइकॉनिक फ्यूड की शुरुआत करने के लिए सीना Money in the Bank पीपीवी में वापसी कर ट्राइबल चीफ को कन्फ्रंट कर सकते हैं।
Edited by Aakanksha