3 कारणों से WWE ने Brock Lesnar को वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप टूर्नामेंट में शामिल नहीं किया

ब्रॉक लैसनर ने Raw में कोडी रोड्स पर अटैक किया है
WWE में पिछले साल वर्ल्ड चैंपियन बने थे Brock Lesnar

Brock Lesnar: WWE रॉ (Raw) में इस हफ्ते ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) का एक खतरनाक रूप देखने को मिला था। शो में वो World Heavyweight Championship टूर्नामेंट के बीच में आ गए थे और उन्होंने कोडी रोड्स (Cody Rhodes) पर अटैक कर दिया था। इस अटैक की वजह से कोडी रोड्स, फिन बैलर (Finn Balor) और द मिज़ (The Miz) के खिलाफ ट्रिपल थ्रेट मैच हार थे।

इस अटैक के बाद WWE ने दोनों सुपरस्टार्स के बीच Night of Champions में मैच भी बुक कर दिया है। हालांकि इस दौरान इस बात को लेकर भी काफी ज्यादा हैरान है कि किस वजह से World Heavyweight Championship टूर्नामेंट में ब्रॉक लैसनर को शामिल नहीं किया गया है। इस आर्टिकल में हम उन्हीं कारणों के बारे में बात करने वाले हैं।

#3 ब्रॉक लैसनर को नहीं है WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप की जरुरत

Brock Lesnar receives a standing ovation after Backlash went off air. https://t.co/rtXPWQRAMF

हर WWE स्टार का सपना होता है कि वो WWE में मेन इवेंट प्रोग्राम का हिस्सा बन सके। इसके लिए सुपरस्टार लगातार मेहनत करते हैं। ब्रॉक लैसनर उन चुनिंदा स्टार्स में एक हैं, जो हमेशा ही अट्रैक्शन की तरह देखे जाते हैं। उनके होने से ही कोई भी मैच बिग फाइट की तरह ही लिया जाता है।

ब्रॉक लैसनर ने अपने करियर में कई बड़े मुकाम हासिल किये है। वो WWE में ही 10 बार वर्ल्ड चैंपियन रहे हैं। ऐसे में अब उन्हें किसी टाइटल की जरुरत नहीं है। इसके अलावा वो इस समय पार्ट टाइम स्टार के रूप में भी नज़र आ रहे हैं। ब्रॉक लैसनर बिना किसी टाइटल के भी मेन इवेंट स्टार के रूप में ही देखे जाते हैं।

#2 कोडी रोड्स के साथ स्टोरीलाइन खत्म करने के लिए

#CodyRhodes becomes the latest Superstar to defeat #BrockLesnar CLEAN since The Beast's return to #WWE in 2012! #WWERaw https://t.co/elPqnRQV1c

कोडी रोड्स पर अटैक करने के बाद ब्रॉक लैसनर ने कहा था कि WrestleMania 39 में कोडी रोड्स ने उनकी जगह ली थी और वो मेन इवेंट का हिस्सा बने थे। इसी वजह से उन्होंने कोडी रोड्स पर अटैक किया था। ब्रॉक लैसनर एक दशक से WWE के सबसे बड़े स्टार्स में से एक रहे हैं।

WWE ने इसके अलावा उन्हें WWE World Heavyweight Championship टूर्नामेंट का भी हिस्सा नहीं बनाया है। कोडी रोड्स के साथ इस स्टोरी में इसका कारण भी सामने आ सकता है। कोडी रोड्स के साथ एक और मैच से दोनों ही स्टार्स के बीच स्टोरीलाइन भी खत्म हो सकती है।

#1 जल्द ही WWE को छोड़ना चाहते हैं ब्रॉक लैसनर

Brock Lesnar said we ain’t doing no blading over big dawg 😭🩸https://t.co/NU5pPcqJpk

WrestleMania 39 के दौरान ये अफवाह थी कि ब्रॉक लैसनर जल्द ही WWE को छोड़ कर जा सकते है। शो खत्म होने के बाद भी लैसनर अभी भी कंपनी के साथ बने हुए हैं। हालांकि उनके कॉन्ट्रैक्ट को लेकर अभी तक कोई भी अपडेट सामने नहीं आया है। इस वजह से उनके फ्यूचर को लेकर सवाल उठ रहे हैं। WWE ड्राफ्ट खत्म होने के बाद भी लैसनर किसी भी ब्रांड का हिस्सा नहीं बने हुए हैं। ऐसे में WWE के नेक्स्ट स्टार को पुश देने के लिए भी वो वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं बनें हैं।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Be the first one to comment