साल की पहली रॉ की शुरुआत ब्रॉक लैसनर और उनके एडवोकेट पॉल हेमन ने की थी। पॉल हेमन ने ब्रॉक लैसनर के भविष्य को लेकर एक बहुत ही महत्वपूर्ण घोषणा की। उन्होंने कहा कि ब्रॉक रॉयल रंबल में हिस्सा लेंगे और वह रॉयल रंबल मुकाबले में नंबर 1 पर रिंग में आएँगे। इस घोषणा से पूरा WWE यूनिवर्स चौक गया था। लेकिन इस घोषणा के बाद इस साल का रॉयल रंबल मैच और भी रोमांचक हो गया है क्योंकि बहुत सालों से किसी चैंपियन ने इस मुकाबले में हिस्सा नहीं लिया था।
रॉयल रंबल कंपनी के टॉप 4 शोज की लिस्ट में शामिल है। लैसनर के रॉयल रंबल मैच में नंबर 1 पर आने से यह सम्भावना है कि वह एलिमिनेट हो जाएं, लेकिन वह जीत भी सकते हैं। अगर लैसनर मुकाबले के दौरान एलिमिनेट हो गए तो उनकी दुश्मनी आगे उस सुपरस्टार के साथ शुरू होगी जिन्होंने उन्हें बाहर किया होगा। रेसलमेनिया में उस सुपरस्टार को फिर टाइटल जीतने का मौका भी मिल सकता है। यह 3 सुपरस्टार्स हैं जो इस साल का मेंस रॉयल रंबल मैच जीत सकते हैं-
यह भी पढ़ें: ब्रॉक लैसनर ने वापसी करते हुए किया हैरान, Royal Rumble को लेकर किया चौंकाने वाला एलान
#3 रोमन रेंस-
रोमन रेंस ने जब से मेन ब्रांड में डेब्यू किया है उसके बाद से उन्होंने हर साल रॉयल रंबल मैच में हिस्सा लिया है। केवल पिछले साल के रंबल मैच में अपनी बीमारी के कारण वह हिस्सा नहीं ले पाए थे। बिग डॉग हमेशा से कंपनी और फैंस के पसंदीदा सुपरस्टार रहे हैं और उन्होंने रेसलमेनिया के बहुत से मेन इवेंट्स में भी हिस्सा लिया है।
पिछले साल फरवरी के आखिर में उन्होंने WWE में वापसी की थी उसके बाद से उनकी दुश्मनी किंग कॉर्बिन के साथ चल रही है जिससे कंपनी को भी बहुत फायदा हो रहा है। पिछले कुछ हफ़्तों की अफ़वाह के अनुसार रोमन रेंस रॉयल रंबल जीतकर द फीन्ड को रेसलमेनिया 36 में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करेंगे।