#2. बॉबी लैश्ले
इस बात का यकीन कर पाना मुश्किल है कि बॉबी लैश्ले अभी तक WWE में टॉप टाइटल नहीं जीत पाए हैं। बॉबी अपने प्रो रेसलिंग करियर के दौरान ECW टाइटल(2 बार), इंटरकॉन्टिनेंटल और यूएस चैंपियनशिप जीत चुके हैं। आपको बता दे, स्ट्राइकफ़ोर्स और बेलाटर में लैश्ले का काफी शानदार MMA रिकॉर्ड रहा है और वह निश्चित ही WWE चैंपियन ब्रॉक लैसनर के लिए बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं।
अब जबकि लैसनर की भी रॉ में वापसी हो चुकी है, हम उम्मीद कर सकते हैं कि कंपनी जल्द ही इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच फ्यूड शुरू कर सकती है।
#1. समोआ जो
समोआ जो और ब्रॉक लैसनर पहले भी यूनिवर्सल टाइटल फ्यूड के दौरान एक-दूसरे का सामना कर चुके हैं, लेकिन साल 2020 वो साल हो सकता है जब 'समोअन सबमिशन मशीन' पहली बार चैंपियन बन सकते हैं। आपको बता दे, प्रो रेसलिंग इंडस्ट्री में समोआ जो सबसे कम आंके गए सुपरस्टार्स में से एक हैं।
वैसे भी ब्रॉक लैसनर एक पार्ट टाइम चैंपियन हैं और उनके खिलाफ फ्यूड करने के लिए कुछ चुनिंदा सुपरस्टार्स को ही मौका मिल पाता है, लेकिन अगर समोआ जो चैंपियन बनते हैं तो हमें रॉ में काफी बदलाव देखने को मिल सकता है। साथ ही तब WWE के पास मौका होगा कि वह समोआ जो के साथ नए सुपरस्टार्स का फ्यूड करा कर उनकी प्रतिभा को निखार सके।