WWE द्वारा गोल्डबर्ग और अंडरटेकर को Raw, SmackDown में अलग-अलग बुलाने की 3 बड़ी वजह

Enter caption

#1 WWE दोनों ही ब्रांड्स पर गोल्डबर्ग और अंडरटेकर के मैच बुक कर सके

Enter caption

अंडरटेकर और गोल्डबर्ग ने बहुत लंबे समय से मैच नहीं लड़े हैं। द डैडमैन ने क्राउन ज्वेल 2018 में अपना अंतिम मैच लड़ा था। गोल्डबर्ग ने दो साल पहले 2017 में अपना अंतिम मैच लड़ा था। WWE दोनों के वॉर्म-अप के लिए दो अलग-अलग शो पर मैच बुक कर सकती है।

रॉ में अंडरटेकर किसी भी मिड कार्ड रैसलर के साथ छोटा सा मैच लड़ सकते हैं और गोल्डबर्ग 'बी टीम' जैसी मिड-कार्ड टीम को कुछ मिनटों में हरा सकते हैं। इस बहाने दोनों शो का रेटिंग्स में फायदा हो जाएगा। अगर वह एक ही शो पर आते तो शायद यह एंगल संभव नहीं होता।

शायद इस कारण के चलते WWE ने दोनों को सुपर शोडाउन से पहले अलग रखा है। WWE के इस बुकिंग निर्णय से फैंस भी खुश हो जाएंगे।

ये भी पढ़ें:- 5 चीज़ें जो गोल्डबर्ग SmackDown के एपिसोड में कर सकते हैं

Quick Links