WWE में ब्रॉक लैसनर को आखिरी बार रेसलमेनिया 36 मे देखा गया था जिसमें ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। ड्रू इस वक्त WWE रॉ का हिस्सा हैं और कंपनी का फैंस कई सारे रेसलर्स ब्रॉक लैसनर को हरा चुके हैं लेकिन यहां हम आज के सुपरस्टार्स की बात करने वाले हैं जो ब्रॉक को हरा चुके हैं और वो अब तहां है।
WWE के पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस
WWE में ऐसा माना जा रहा था कि अगर कोई ब्रॉक लैसनर को हरा सकता है इस वक्त, तो वो कोई और नहीं बल्कि रोमन रेंस से हैं। हालांकि रोमन रेंस को ये कारनामा करने के लिए काफी वक्त लगा। रेसलमेनिया 31 में रोमन रेंस के पास अच्छा मौका था लेकिन सैथ रॉलिंस ने उनका मेहनत पर पानी फेर दिया था। हालांकि साल 2018 की रेसलमेनिया में फिर से रोमन रेंस को मौका लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा। 2018 की समरस्लैम में रोमन रेंस ने ब्रॉक लैसनर को हराकर जीत दर्ज की और यूनिवर्सल चैंपियन बने। रोमन रेंस को ल्यूकीमिया के कारण टाइटल छोड़ना पड़ा था। अभी ब्रॉक लैसनर बाहर हैं जबकि रोमन रेंस भी ब्रेक पर हैं।
WWE दिग्गज बिग शो
WWE में बिग शो ने हाल ही में फिर से रॉ में दस्तक दी है, इस बार जीत के साथ उनकी एंट्री हुई है। बिग सो सबसे तगड़े सुपरस्टार्स में एक हैं। बिग शो ने बड़े बड़े सुपरस्टार्स को ढेर किया है, इस लिस्ट में ब्रॉक लैसनर का भी नाम है। 2002 के समरस्लैम में ब्रॉक लैसनर ने द रॉक को हराकर टाइटल जीता था। फिर सर्वाइवर सीरीज में बिग शो का मुकाबला ब्रॉक से हुआ। जब ब्रॉक इस मैच को भी जीतने वाले थे तभी पॉल हेमन ने ब्रॉक को धोखा दिया जिसकी वजह से बिग शो टाइटल को जीतने में कामयाब रहे। बिग शो की फिर से एंट्री हो गई है और रॉ में वो अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।
WWE में सैथ रॉलिंस ने 2 बार यूनिवर्सल टाइटल के लिए ब्रॉक लैसनर को हराया है
सैथ रॉलिंस वो सुपरस्टार हैं जिन्होंने यूनिवर्सल टाइटल के लिए ब्रॉक लैसनर जैसे सुपरस्टार को 2 बार हराया। पिछले साल रेसलमेनिया में ब्रॉक को सैथ रॉलिंस ने हराया उसके बाद समरस्लैम में फिर से टाइटल मैच में हराया। सैथ रॉलिंस इस समय रॉ के सुपरस्टार हैं और हील रुप में एक ग्रुप के लीडर के तौर पर काम कर रहे हैं । रॉलिंस की दुश्मनी इस वक्त रे मिस्टीरियो और उनके बेटे से चल रही है। फिलहाल ब्रॉक भी कुछ वक्त इन बाप बेटे से लड़ चुके हैं।