WWE में ब्रॉक लैसनर को आखिरी बार रेसलमेनिया 36 मे देखा गया था जिसमें ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। ड्रू इस वक्त WWE रॉ का हिस्सा हैं और कंपनी का फैंस कई सारे रेसलर्स ब्रॉक लैसनर को हरा चुके हैं लेकिन यहां हम आज के सुपरस्टार्स की बात करने वाले हैं जो ब्रॉक को हरा चुके हैं और वो अब तहां है।
WWE के पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस
WWE में ऐसा माना जा रहा था कि अगर कोई ब्रॉक लैसनर को हरा सकता है इस वक्त, तो वो कोई और नहीं बल्कि रोमन रेंस से हैं। हालांकि रोमन रेंस को ये कारनामा करने के लिए काफी वक्त लगा। रेसलमेनिया 31 में रोमन रेंस के पास अच्छा मौका था लेकिन सैथ रॉलिंस ने उनका मेहनत पर पानी फेर दिया था। हालांकि साल 2018 की रेसलमेनिया में फिर से रोमन रेंस को मौका लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा। 2018 की समरस्लैम में रोमन रेंस ने ब्रॉक लैसनर को हराकर जीत दर्ज की और यूनिवर्सल चैंपियन बने। रोमन रेंस को ल्यूकीमिया के कारण टाइटल छोड़ना पड़ा था। अभी ब्रॉक लैसनर बाहर हैं जबकि रोमन रेंस भी ब्रेक पर हैं।