Stars Debut At WrestleMania: WWE के सबसे बड़े इवेंट WrestleMania में कम्पीट करना रेसलर्स का सपना होता है। दुनिया की सबसे बड़ी रेसलिंग कंपनी का हिस्सा बनने वाले अधिकतर सुपरस्टार्स को ग्रैंडेस्ट स्टेज पर परफॉर्म करने का मौका मिल ही जाता है। बता दें, WWE में कदम रखने वाले कई रेसलर्स काफी भाग्यशाली थे और उन्हें अपना डेब्यू मैच WrestleMania में लड़ने का मौका मिला था। वर्तमान समय में भी कई ऐसे सुपरस्टार्स कंपनी का हिस्सा हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसे 3 मौजूदा WWE सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिन्होंने अपना डेब्यू मैच WrestleMania में लड़ा था।
3- WWE सुपरस्टार बियांका ब्लेयर ने अपना मेन रोस्टर डेब्यू WrestleMania के जरिए किया था
बियांका ब्लेयर WWE में मौजूदा समय में बड़ी विमेंस स्टार बन चुकी हैं। अधिकतर फैंस यह बात भूल चुके हैं कि बियांका ने मेन रोस्टर में अपना डेब्यू WrestleMania के जरिए किया था। बता दें, ब्लेयर ने साल 2018 में WrestleMania 34 के किक-ऑफ शो में हुए विमेंस बैटल रॉयल मैच में हिस्सा लिया था। बियांका ब्लेयर की टैग टीम पार्टनर रह चुकी नेओमी ने इस मुकाबले को जीता था। अगर इस साल WrestleMania की बात की जाए तो बियांका को इयो स्काई के खिलाफ विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच में कम्पीट करना है। यह देखना रोचक होगा कि ब्लेयर यह मुकाबला जीत पाती हैं या नहीं।
2- WWE सुपरस्टार ओमोस ने भी अपना डेब्यू मैच WrestleMania में लड़ा था
ओमोस ने अपने WWE मेन रोस्टर करियर की शुरूआत एजे स्टाइल्स के बॉडीगार्ड के रूप में की थी। इसके बाद नाइजीरियन जायंट को स्टाइल्स के साथ मिलकर WrestleMania 37 में न्यू डे के खिलाफ Raw टैग टीम चैंपियनशिप मैच में इन-रिंग डेब्यू करने का मौका मिला था। ओमोस-एजे ने यह मुकाबला जीतकर चैंपियनशिप पर कब्जा किया था। वहीं, ओमोस ने मेन रोस्टर में पहले ही मैच में चैंपियन बनते हुए इतिहास रच दिया था। अगर मौजूदा समय की बात की जाए तो जायंट रेसलर को WWE टीवी से दूर रखा जा रहा है और उनके इस साल WrestleMania में मैच लड़ने की संभावना काफी कम है।
1- लोगन पॉल ने WrestleMania 38 के जरिए WWE में अपना इन-रिंग डेब्यू किया था
लोगन पॉल ने WWE में अपना डेब्यू मैच WrestleMania 38 में लड़ा था। इस मुकाबले में लोगन ने द मिज़ के साथ टीम बनाकर रे & डॉमिनिक मिस्टीरियो का सामना किया था। भले ही, यह लोगन के रेसलिंग करियर का पहला मैच था, हालांकि, उनसे मुकाबले में बेहतरीन परफॉर्मेंस देखने को मिली थी। बता दें, मिज़ ने जीत के बाद पॉल पर अटैक करते हुए उन्हें धोखा दे दिया था। इसके बाद लोगन पॉल ने SummerSlam 2022 में द मिज़ को हराकर अपना बदला लिया था। लोगन की मौजूदा समय में एजे स्टाइल्स से दुश्मनी जारी है और WrestleMania 41 में दोनों के बीच मैच हो सकता है।