Survivor Series 2018: 3 बड़े सवाल जिनका जवाब WWE को जरूर देना होगा

What is next after Survivor Series?

WWE सर्वाइवर सीरीज के खत्म होने के बाद अब समय आ गया है कि हम इस पीपीवी के कई बातों पर चर्चा करें। एक रैसलिंग फैन होने के नाते हमें इस पीपीवी से काफी उम्मीदे थी जिसपर WWE खरा उतरा। सर्वाइवर सीरीज में कई ऐसी शानदार चीजें हुईं जिसकी फैंस को उम्मीद भी नहीं थी। इसके अलावा शो में कई शानदार मुकाबले भी देखने को मिले।

हालांकि शो के दौरान कई ऐसी चीजें हुईं जिसने अपने पीछे कई सवाल छोड़ दिए हैं। हम उनमें से तीन बड़े सवालों को आपके सामने रख रहे हैं। हमारे ख्याल से इन 3 सवालों का जवाब मिलना बहुत जरुरी है। तो आइए बिना किसी देरी के एक नज़र डालते हैं सर्वाइवर सीरीज से सामने आए 3 ऐसे सवाल जिनका जवाब WWE को जरूर देना चाहिए।

शॉर्लेट फ्लेयर ने हील के रूप में रोंडा राउज़ी पर अटैक क्यों किया?

Why Charlotte attacked Ronda Rousey?

सर्वाइवर सीरीज में फैंस को रोंडा राउजी बनाम शार्लेट फ्लेयर के बीच एक शानदार मुकाबला देखने को मिला। इस मुकाबले में रोंडा राउजी ने डिसक्वालिफिकेशन के जरिए शार्लेट फ्लेयर को मात दी। इससे पहले इस मुकाबले में बैकी लिंच शामिल होने वाली थीं लेकिन चोट के कारण शार्लेट फ्लेयर ने उनकी जगह ले ली।

इस मुकाबले के नतीजे ने फैंस को उतना हैरान नहीं किया जितना शार्लेट फ्लेयर का हील के रूप में रोंडा राउजी पर अटैक करना रहा। फैंस इस बात को जानना चाहते हैं कि आखिर शार्लेट फ्लेयर ने इतनी बुरी तरह से रोंडा राउजी पर हमला क्यों किया। क्या WWE इनके बीच भविष्य में कोई बड़ा मुकाबला करना चाहता है? या फिर WWE रैसलमेनिया के मेन इवेंट के लिए रोंडा राउजी बनाम शार्लेट फ्लेयर के मुकाबले का विचार कर रहा है।

खैर, जो भी हो लेकिन यह देखना दिलचस्प होगा कि WWE अब शार्लेट फ्लेयर और रोंडा राउजी के बीच स्टोरीलाइन को कैसे आगे बढ़ाता है।

WWE सर्वाइवर सीरीज़ से जुड़ी हर खबर, नई अपडेट्स पाने के लिए क्लिक करें

स्मैकडाउन लाइव और शेन मैकमैहन के लिए WWE का अगला कदम क्या होगा?

Shane-O-Quits?

सर्वाइवर सीरीज पीपीवी स्मैकडाउन लाइव के लिए एक बुरे सपने की तरह रहा। स्मैकडाउन लाइव को रॉ ने 6-0 से बुरी तरह से मात दी। सर्वाइवर सीरीज के प्री-शो में हुए 10 मैन टैग टीम में ही केवल स्मैकडाउन लाइव को जीत मिली लेकिन स्मैकडाउन मेन शो में एक भी जीत हासिल नहीं कर सका।

अब शो खत्म हो चुका है और हम इस शो को बदल नहीं सकते हैं लेकिन WWE को इस बात का जवाब जरूर देना होगा कि रॉ ब्रांड की इतनी मजबूत बुकिंग करने के बाद उनके पास स्मैकडाउन के लिए अगला प्लान क्या होगा?

वहीं दूसरी ओर स्मैकडाउन लाइव के कमिश्नर जो कि हर हफ्ते आकर स्मैकडाउन लाइव को नुकसान पहुंचा रहे हैं उनके लिए कंपनी के पास अगला प्लान क्या होगा। इन सभी सवालों के जवाब का फैंस बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

मंडे नाइट रॉ में नंबर वन कौन?

Who is the real top guy?

सर्वाइवर सीरीज में मंडे नाइट रॉ ने स्मैकडाउन को बुरी तरह से हराया और अब इस बारे में कुछ भी बहस करने लायक नहीं बचा है। ऐसे में अब समय आ गया है कि हम WWE के अगले महीने वाले पीपीवी TLC के बारे में बात करना शुरू कर दें।

लेकिन उससे पहले यहां पर एक सवाल ऐसा है जिसका जवाब मिलना जरूरी है कि आखिर मंडे नाइट रॉ में टॉप गाय कौन है। 5 ऑन 5 सर्वाइवर सीरीज एलिमिनेशन मैच में ब्रॉन स्ट्रोमैन ने सबसे आखिर में शेन मैकमैहन को एलिमिनेट किया और टीम रॉ जीत दिलाई। हालांकि ड्रू मैकइंटायर भी उस समय रिंग में मौजूद थे।

इस मुकाबले के बाद एक बात तो साफ हो गई है कि TLC में ब्रॉन स्ट्रोमैन बनाम बैरन कॉर्बिन का मुकाबला होने की पूरी संभावना है। लेकिन सवाल यह है कि ड्रू मैकइंटायर का क्या होगा? पिछले कुछ समय से ड्रू मैकइंटायर को जैसे पुश मिल रही है उस तरह से वह टॉप सुपरस्टार माने जा रहे हैं लेकिन टीम रॉ की जीत में ब्रॉन स्ट्रोमैन को आगे करने से यह सवाल उठने लगा कि रॉ में टॉप गाय कौन है?

लेखक: आयुष सूद, अनुवादक: अंकित कुमार

Quick Links

Edited by Ankit
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications