स्मैकडाउन लाइव और शेन मैकमैहन के लिए WWE का अगला कदम क्या होगा?
सर्वाइवर सीरीज पीपीवी स्मैकडाउन लाइव के लिए एक बुरे सपने की तरह रहा। स्मैकडाउन लाइव को रॉ ने 6-0 से बुरी तरह से मात दी। सर्वाइवर सीरीज के प्री-शो में हुए 10 मैन टैग टीम में ही केवल स्मैकडाउन लाइव को जीत मिली लेकिन स्मैकडाउन मेन शो में एक भी जीत हासिल नहीं कर सका।
अब शो खत्म हो चुका है और हम इस शो को बदल नहीं सकते हैं लेकिन WWE को इस बात का जवाब जरूर देना होगा कि रॉ ब्रांड की इतनी मजबूत बुकिंग करने के बाद उनके पास स्मैकडाउन के लिए अगला प्लान क्या होगा?
वहीं दूसरी ओर स्मैकडाउन लाइव के कमिश्नर जो कि हर हफ्ते आकर स्मैकडाउन लाइव को नुकसान पहुंचा रहे हैं उनके लिए कंपनी के पास अगला प्लान क्या होगा। इन सभी सवालों के जवाब का फैंस बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
Edited by Ankit