मंडे नाइट रॉ में नंबर वन कौन?
सर्वाइवर सीरीज में मंडे नाइट रॉ ने स्मैकडाउन को बुरी तरह से हराया और अब इस बारे में कुछ भी बहस करने लायक नहीं बचा है। ऐसे में अब समय आ गया है कि हम WWE के अगले महीने वाले पीपीवी TLC के बारे में बात करना शुरू कर दें।
लेकिन उससे पहले यहां पर एक सवाल ऐसा है जिसका जवाब मिलना जरूरी है कि आखिर मंडे नाइट रॉ में टॉप गाय कौन है। 5 ऑन 5 सर्वाइवर सीरीज एलिमिनेशन मैच में ब्रॉन स्ट्रोमैन ने सबसे आखिर में शेन मैकमैहन को एलिमिनेट किया और टीम रॉ जीत दिलाई। हालांकि ड्रू मैकइंटायर भी उस समय रिंग में मौजूद थे।
इस मुकाबले के बाद एक बात तो साफ हो गई है कि TLC में ब्रॉन स्ट्रोमैन बनाम बैरन कॉर्बिन का मुकाबला होने की पूरी संभावना है। लेकिन सवाल यह है कि ड्रू मैकइंटायर का क्या होगा? पिछले कुछ समय से ड्रू मैकइंटायर को जैसे पुश मिल रही है उस तरह से वह टॉप सुपरस्टार माने जा रहे हैं लेकिन टीम रॉ की जीत में ब्रॉन स्ट्रोमैन को आगे करने से यह सवाल उठने लगा कि रॉ में टॉप गाय कौन है?
लेखक: आयुष सूद, अनुवादक: अंकित कुमार