3 बड़े कारण जो बताते हैं कि अंडरटेकर को रैसलमेनिया 36 से पहले ही रिटायरमेंट ले लेना चाहिए

अंडरटेकर
अंडरटेकर

# 5 साल पहले ही रैसलमेनिया स्ट्रीक का अंत हो चुका है

रैसलमेनिया 30 में ही हो चुका है अंडरटेकर की स्ट्रीक का अंत
रैसलमेनिया 30 में ही हो चुका है अंडरटेकर की स्ट्रीक का अंत

अंडरटेकर का एक ऐसा रैसलमेनिया रिकॉर्ड जो शायद कभी कोई प्रोफेशनल रैसलर नहीं तोड़ पाएगा। रैसलर्स के लिए आजकल लगातार दो साल रैसलमेनिया में जगह बनाना ही कठिन हो रहा है, इसलिए लगातार 21 जीत तो दूर की बात है।

द डैडमैन अपने WWE करियर में कुल 26 मैचों का हिस्सा रह चुके हैं जिनमें से उन्हें 2 में हार और बाकी 24 में जीत मिली है। लेकिन लगातार 21 मुकाबलों से चली आ रही उनकी रैसलमेनिया स्ट्रीक का अंत 5 साल पहले ही हो चुका है।

रैसलमेनिया 30 में जैसे ही ब्रॉक लैसनर ने अंडरटेकर को पिन किया, WWE यूनिवर्स समझ ही नहीं पाया कि यह आख़िर हुआ क्या। यानी अब उनका साल के सबसे बड़े शो से जुड़े रहने का कोई खास मतलब नहीं बनता।

ये भी पढ़ें: WWE इतिहास के 5 सबसे खतरनाक मैच

Quick Links

App download animated image Get the free App now