आज प्रो रैसलिंग के बारे में दस अलग-अलग लोगों की राय ली जाये तो उनमें से अधिकतर की राय अलग-अलग ही होगी। कुछ लोग कहते हैं कि यह स्क्रिपटेड होता है इसलिए ये सभी इन रिंग परफ़ॉर्मर, फैंस की भावनाओं के साथ खेलते हैं। खैर इस बारे में तो रैसलर्स ही जानते हैं कि उन्हें कितनी चोट, कितने दर्द से गुजरना पड़ता है।
उस रिंग में फाइट करने के लिए रैसलर्स को सालों मेहनत करनी होती है। रॉयल रंबल मैच की ही बात करे तो डेनियल ब्रायन और रे मिस्टीरियो उन चुनिंदा नामों में से हैं जो किसी एक मैच के दौरान रिंग में एक घंटे से अधिक समय बिता चुके हैं। आप ही सोचिए पूरा एक घंटा रिंग में लड़ते रहने के लिए रैसलर्स को अपनी फिटनेस पर कितना काम करना पड़ता होगा।
WWE में ऐसे भी बहुत मैच रहे हैं जिनसे पूरी रिंग खून से लाल हो गई। यहाँ हम WWE के इतिहास के ऐसे ही कुछ सबसे खूनी मैच आपके सामने रख रहे हैं जिन्हें देख फैंस चौंक गए।
# ट्रिपल एच बनाम शॉन माइकल्स- रॉयल रंबल 2004
रॉयल रंबल 2004 में ट्रिपल एच और शॉन माइकल्स के बीच वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच लड़ा गया। साथ ही साथ लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच होने के चलते यह तो तय था कि मुक़ाबले की समयसीमा लंबी ही रहने वाली है।
माइकल्स हाइ-फ्लाइंग मूव लगाने के प्रयास में सीधे एनाउंस टेबल पर जा गिरे और चंद मिनट बाद उनका पूरा चेहरा खून से लाल हो गया। कुछ देर बाद ही द हार्टब्रेक किड ने ट्रिपल एच के सिर पर स्टील चेयर दे मारी और रही सही कसर भी पूरी हो गई।
दोनों खून से लथपथ एक दूसरे को हराने का पूरा प्रयास कर रहे थे लेकिन बीस मिनट से भी अधिक समय तक मेहनत करने के बाद भी मुक़ाबला ड्रॉ के रूप में समाप्त हुआ। क्योंकि रेफरी के दस काउंट के बाद भी दोनों में से कोई रैसलर अपने पैरों पर खड़ा नहीं हो सका।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं
# अंडरटेकर बनाम ब्रॉक लैसनर- नो मर्सी 2002
इस फाइट का एक दिलचस्प पहलू यह था कि ये अंडरटेकर और ब्रॉक लैसनर के बीच हो रहा था, साथ ही साथ WWE चैंपियनशिप मैच जो कि केज(हैल इन ए सैल) में लड़ा जाना था। स्टोरीलाइन बिल्ड-अप से ही इस मैच ने सुर्खियां बटोरनी शुरू कर दी थी।
द डैडमैन द्वारा लगे पंच से लैसनर के सिर से खून बहने लगा, अंडरटेकर यहाँ भी नहीं रुके और द बीस्ट की खूब धुलाई की। केज के बाहर से पॉल हेमन का दखल उनके खुद के लिए अच्छा साबित नहीं हुआ और हेमन खुद भी खून से लाल हो गए।
अंडरटेकर तब तक बचे हुए थे जब तक लैसनर ने उनके सिर पर स्टील स्टेयर से वार नहीं किया। दोनों खून से लाल हुए पड़े थे फिर भी काफी देर तक जद्दोजहद जारी रही और अंत में लैसनर ने एफ-5 देकर अपने प्रतिद्वंद्वी को हराकर जीत हासिल की।
यह भी पढ़ें: WWE के इतिहास की पाँच सबसे अजीब टैग टीम
# जॉन सीना बनाम JBL
2005 में हुए इस मैच को WWE के इतिहास के सबसे खूनी मुकाबलों में शामिल किया जाता है। आइ क्विट मैच आज के दौर में कम ही लड़े जाते हैं लेकिन उस समय इनका काफी ट्रेंड था। एनाउंस टेबल तोड़ी गई, बेल्ट से पिटाई की गई और फिर जेबीएल द्वारा सीना के सिर पर स्टील चेयर लगने से इस मुक़ाबले ने खूनी रूप लिया।सीना के सिर से लगातार खून रिस रहा था मगर आइ क्विट मैच के चलते रेफरी भी फाइट को बीच में नहीं रोक सकता था। जेबीएल डोमिनेट कर रहे थे मगर बड़ा ट्विस्ट तब आया जब सीना के धक्के से जेबीएल का सिर शीशे को तोड़ते हुए टेलीविजन में जा घुसा।
ोनों खून से लथपथ थे मगर जब द चैम्प ने जिस ट्रक के ऊपर चढ़कर एंट्री ली थी, उसका एग्जॉस्ट पाइप ही तोड़ डाला। सीना वार करने ही वाले थे लेकिन जेबीएल ने मैच से क्विट कर दिया।
यह भी पढ़ें: 3 दिग्गज WWE रैसलर जो कभी वर्ल्ड चैंपियन नहीं बन पाए
# विंस मैकमैहन बनाम हल्क होगन- रैसलमेनिया 19
रैसलमेनिया 19 में विंस मैकमैहन और हल्क होगन का आमना-सामना हुआ और यह मुक़ाबला एक स्ट्रीट फाइट रहा। मिस्टर मैकमैहन ने जब जरूरत पड़ी है वो खुद भी रिंग में फाइट करने उतरे हैं और रैसलमेनिया 19 में उन्होंने दुनिया भर के रैसलिंग फैंस को बताया कि वो WWE के लिए अपना खून भी बहा सकते हैं।
मैकमैहन स्टील चेयर से अपने प्रतिद्वंद्वी को क्षति पहुंचाना चाहते थे लेकिन यह मूव उन्हीं पर भारी पड़ गया। चेयर जैसे ही हल्क के हाथों में आई उन्होंने विंस के सिर पर दे मारी। विंस ने हल्क को लो-ब्लो देकर मैच में वापसी की और उसी तरह अपने प्रतिद्वंद्वी को सिर पर चेयर शॉट लगाया जिस तरह उन्हें झेलना पड़ा था।
आपको यह भी बता दें कि उस समय विंस मैकमैहन की उम्र 57 साल और हल्क होगन की उम्र 49 साल थी। उम्र को दरकिनार करते हुए दोनों ने दर्शकों के मनोरंजन के लिए जो बन पड़ा वह सब किया।
यह भी पढ़ें: WWE के पाँच सुपरस्टार्स जिनके एब्स सबसे बेस्ट हैं
# जॉन सीना बनाम ट्रिपल एच बनाम ऐज- बैकलैश 2006
ैकलैश 2006 का मेन इवेंट इससे बेहतर नहीं हो सकता था। ट्रिपल थ्रेट WWE चैंपियनशिप मैच में ऐज पहले ही रिंगसाइड चले गए, द गेम और जॉन सीना के बीच काफी देर तक जद्दोजहद जारी रही। ऐज मुक़ाबले का मजा ले रहे थे लेकिन सीना और ट्रिपल एच ने उनकी जमकर पिटाई की।
सबसे पहले ट्रिपल एच के माथे से खून रिसना शुरू हुआ। द गेम अपने पैरों पर खड़े होने में भी सक्षम नहीं थे लेकिन स्टील चेयर से उन्होंने ऐज के सिर के पिछले हिस्से पर जो चोट पहुंचाई वह शायद गहरी रही होगी। यह अच्छी बात रही कि ऐज के सिर से खून नहीं निकला।
अंत में आकर जॉन सीना ने अपना टाइटल सफल रूप से डिफेंड किया परंतु ट्रिपल एच का चेहरा खून से लाल हो चुका था, इसके बावजूद वो रिंग में डटे रहे।
यह भी पढ़ें: 5 चौंकाने वाले नाम जो WWE में जॉन सीना को हरा चुके हैं