3 दिग्गज रैसलर्स जो कभी WWE चैंपियन नहीं बन पाए 

रॉडी पाइपर
रॉडी पाइपर

WWE एक बहुत पुरानी रैसलिंग कंपनी है और जो भी इसकी सफलता के रास्ते में आया है उसे अभी तक तो मुंह की ही खानी पड़ी है। हमें स्टीव ऑस्टिन, द रॉक, जॉन सीना और रोमन रेंस जैसे बड़े सुपरस्टार्स मिले हैं ये सभी WWE की ही देन हैं। हालांकि कुछ की शुरुआत WCW से हुई थी मगर दुनिया भर में लगभग सभी को लोकप्रियता WWE के कारण मिली।

सबसे अधिक बार वर्ल्ड चैंपियन बनने के मामले में जॉन सीना और रिक फ्लेयर सोलह टाइटल के साथ संयुक्त रूप से पहले स्थान पर मौजूद हैं। इनके बाद ट्रिपल एच का नंबर आता है जिन्होंने अपने WWE करियर में चौदह वर्ल्ड टाइटल जीते हैं।

साल 2016 में WWE में यूनिवर्सल चैंपियनशिप बेल्ट लॉंच की गई, जिससे कंपनी की दोनों ब्रांड्स के पास बड़ा टाइटल मौजूद रह सके। कोई सोलह बार वर्ल्ड चैंपियन बना है तो किसी को एक बार ही कंपनी का सबसे बड़ा टाइटल हासिल करने का मौका मिला, लेकिन कुछ ऐसे महान रैसलर ऐसे भी रहे हैं जिन्हें कभी वर्ल्ड चैंपियन बनने का मौका नहीं मिला।

# गोल्डस्ट

गोल्डस्ट
गोल्डस्ट

गोल्डस्ट सालों से अपने चेहरे पर गोल्डन पेंट लगाए रैसलिंग करते आ रहे हैं। वो पिछले करीब 30 सालों से रैसलिंग से जुड़े हुए हैं और उन्होंने हमेशा से रिंग में अपना शत प्रतिशत देने की कोशिश की है। लेकिन WWE में कभी उन्हें उनकी प्रतिभा के अनुसार मौके नहीं मिल पाए।

कुछ मौकों पर उन्हें वर्ल्ड चैंपियनशिप फ्यूड का हिस्सा बनने का तो मौका मिला लेकिन चैंपियन कभी नहीं बन पाए। वर्ल्ड टाइटल तो दूर उन्हें कभी मेन इवेंट सुपरस्टार बनने का भी मौका नहीं मिला है। जैसे-जैसे उनके WWE करियर ने आख़िरी सत्र में प्रवेश किया वैसे ही उनका किरदार भी कमजोर पड़ता चला गया।

अब यह मौके ना मिलने का ही नतीजा है कि वो अपने भाई कोडी रोड्स के साथ मिलकर AEW का हिस्सा बने हुए है।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

# कर्ट हैनिग

कर्ट हैनिग
कर्ट हैनिग

कर्ट हैनिग मौजूदा WWE सुपरस्टार कर्टिस एक्सल के पिता थे। साल 1988 में उन्हें अच्छा पुश मिला और इस पुश की खास बात यह रही कि उन्हें लगातार मैचों में जीत मिल रही थी। उन्हें आज भी इस विनिंग स्ट्रीक के लिए याद किया जाता है और वो 280 दिनों तक इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन भी रहे।

वो बेहतरीन एथलीट थे मगर WWE से पहले WCW में भी उन्हें कभी मेन इवेंट पुश नहीं मिल पाया। उन्होंने अपने करियर में कई रैसलिंग कंपनियों में काम किया और आख़िरी बार उन्हें TNA में लड़ते देखा गया।

दुखद रूप से साल 2003 में उनकी मौत हो गई, जांच में पता चला कि उनकी मौत ड्रग्स के अत्यधिक सेवन के कारण हुई है।

यह भी पढ़ें: WWE के इतिहास की पाँच सबसे अजीब टैग टीम

# रॉडी पाइपर

रॉडी पाइपर
रॉडी पाइपर

आमतौर पर रैसलिंग वर्ल्ड में उस रैसलर को महान रैसलर्स की सूची में शामिल किया जाता है, जिसकी लोकप्रियता अधिक हो। दूसरी ओर फैंस के नजरिए से देखा जाए तो किसी रैसलर को उसकी इन रिंग स्किल्स महान बनाती हैं।

रॉडी पाइपर एक बेहतरीन इन रिंग टैलेंट थे और अपने करियर में उन्होंने कई बेहतरीन मैच लड़कर यह साबित भी किया। उस दौर के सबसे बड़े सुपरस्टार हल्क होगन के साथ उन्हें वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच तो मिले लेकिन वो कभी उस चमचमाती बेल्ट को अपने हाथों में नहीं ले पाए।

हल्क होगन के साथ उनकी फ्यूड को आज भी सबसे बेस्ट स्टोरीलाइंस में से एक माना जाता है। वो एक इंटरव्यू में पहले ही कह चुके थे कि वो 65 की उम्र को नहीं छू पाएंगे क्योंकि उनकी मेडिकल कंडीशन ठीक नहीं थी। उनकी बात सच निकली और 61 की उम्र में उनकी मौत हो गई।

Quick Links