3 कारण जो बताते हैं क्यों WWE को रैसलमेनिया 35 के बाद ब्रॉक लैसनर पर निर्भरता कम कर देनी चाहिए

brock lesnar

WWE यूनिवर्सल टाइटल बन गया है मजाक

brock lesnar universal champion

ब्रॉक लैसनर का कॉन्ट्रैक्ट उन्हें WWE में विशेष दर्जा देता है।बहुत सी ऐसी चीजें हैं, जो अन्य रैसलर नहीं कर सकते, वह 'द बीस्ट' कर सकता है। ब्रॉक लैसनर बहुत कम ही WWE रिंग में नजर आते हैं। इस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि ब्रॉक लैसनर ने 2018 में केवल आठ मैच लड़े थे।

इसी कारण WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप एक भद्दा मजाक बन चुकी है। WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप कई कई कई महीनों में एक बार WWE रिंग में दिखाई पड़ती है। रैसलिंग फैन भी ब्रॉक लैसनर के प्रति WWE की इस रणनीति से तंग आ चुके हैं।

कयास लगाये जा रहे हैं कि रैसलमेनिया 35 में सैथ रॉलिंस एक बेहतरीन अंदाज में लैसनर से यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीतने वाले हैं। जिससे प्रति सप्ताह हमें और WWE फैन्स को इस चैंपियनशिप के दर्शन हो सकेंगे।

Quick Links