रेटिंग्स में लगातार हो रही कटौती
ब्रॉक लैसनर को WWE से बाहर भेजने का सबसे बड़ा कारण यह है कि WWE की रेटिंग्स सबसे निचले स्तर पर जा पहुंची हैं। पिछले वर्ष इस ख़राब दौर से बाहर निकलने के लिए WWE ने कई NXT सुपरस्टार्स का मेन रोस्टर डेब्यू करवाया था। दुखद बात यह रही कि WWE की यह रणनीति औंधे मुँह नीचे जा गिरी।
ब्रॉक लैसनर जो WWE की सबसे बड़ी चैंपियनशिप अपने नाम किये हुए हैं, इसका कंपनी को कोई ख़ास फायदा तो नहीं बल्कि नुकसान ही झेलना पड़ रहा है। यदि रैसलमेनिया 35 के बाद भी लैसनर ही चैंपियन बने रहते हैं, यह संभव ही WWE के लिए बहुत बड़े घाटे का सौदा साबित होगा।
लैसनर से ध्यान हटाकर, विंस मैकमैहन और ट्रिपल एच को नए प्रतिभावान रैसलरों की ओर अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है। जिससे आने वाले समय में WWE की लैसनर पर निर्भरता कम हो जाएगी।
Edited by Ankit