2- उनकी ऐज के साथ बढ़िया दुश्मनी
ऐज और रैंडी ऑर्टन की दुश्मनी काफी ज्यादा रोचक रही थी। रॉयल रंबल 2020 से उनकी स्टोरीलाइन शुरू हुई थी। इस दौरान WWE ने बढ़िया तरह से उनकी स्टोरीलाइन को बुक किया।
इस दौरान बढ़िया प्रोमो देखने को मिले और मैच भी बढ़िया साबित हुए। टॉप लेवल स्टोरीटेलिंग देखने को मिली। इसने रैंडी ऑर्टन को फिर फैंस की नजरों में जबरदस्त सुपरस्टार साबित किया। इसके बाद से ही फैंस उन्हें ज्यादा महत्व दे रहे हैं।
1- खाली एरीना से हुआ रैंडी ऑर्टन को फायदा
किसी भी फैन को वायरस की वजह से परफॉर्मेंस सेंटर में शो देखना पसंद नहीं आ रहा होगा। खाली एरीना में शो होने से हमेशा ही प्रोमो सैगमेंट्स खास बनते हैं। इसका सबूत रैंडी ऑर्टन ने दिया।
रैंडी ऑर्टन की माइक स्किल्स काफी ज्यादा बढ़िया थी और ऐसे में उन्हें बिना शोर के सीरियस प्रोमो कट करने का मौका मिला। इसने उन्हें ज्यादा खतरनाक बना दिया। साथ ही रैंडी ऑर्टन के प्रोमो और भी ज्यादा बढ़िया हो गए।
ये भी पढ़ें:- 3 WWE स्टार्स जो SummerSlam 2020 में चैंपियनशिप हार सकते हैं