2- Raw में सुपरस्टार्स को सही से इस्तेमाल नहीं करना
Raw ब्रांड के पास काफी बड़ा रोस्टर है और उनके पास कई टैलेंटेड सुपरस्टार्स हैं। इसके बावजूद वो इन स्टार्स को सही तरह से पुश नहीं दे पा रहे हैं। इसी वजह से उन सुपरस्टार्स को लेकर फैंस की रुचि नहीं रहती है और हर कोई इससे बोर होता है। दूसरी ओर AEW के पास भी बड़ा रोस्टर है लेकिन वो सुपरस्टार्स को सही तरह से उपयोग कर रहे हैं।
वो लगातार अपने रोस्टर का इस्तेमाल कर रहे हैं। दूसरी ओर Raw के पास भी अच्छा रोस्टर है लेकिन वो सुपरस्टार्स को बेहतर तरीके से इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं। इसी वजह से Raw में बड़े सुपरस्टार्स की कमी दिखाई देती है। Raw की रेटिंग्स कम होने का यह एक अहम कारण माना जा सकता है।
Edited by Ujjaval Palanpure