1- लगातार बड़े-बड़े ड्रीम मैच बुक करना
Raw का पिछला एपिसोड काफी धमाकेदार था और कई बड़े मैच देखने को मिले थे। हालांकि, WWE लगातार Raw के एपिसोड में ऐसे बड़े मैच तय नहीं करता है। कंपनी द्वारा ऐसे मुकाबले काफी कम मौकों पर साप्ताहिक शोज़ में देखने को मिलते हैं। दूसरी ओर AEW लगातार Dynamite में बड़े मैचों का आयोजन करता है।
इससे प्रशंसक आकर्षित होते हैं। अगले हफ्ते कैनी ओमेगा और ब्रायन डेनियलसन के बीच मैच देखने को मिलेगा। इसके अलावा सीएम पंक भी रिंग में नजर आने वाले हैं। इन टॉप सुपरस्टार्स को ज्यादातर बड़े इवेंट्स में लड़ते हुए देखा जाता है। हालांकि, AEW में उन्हें Dynamite में भी इस्तेमाल कर रहा है। इसी वजह से AEW की व्यूअरशिप लगातार बढ़ रही है जबकि WWE Raw की कम होते जा रही है।
Edited by Ujjaval Palanpure