2- WrestleMania 37 में WWE टाइटल रिटेन करना चाहिए: बॉबी लैश्ले एक बेहतरीन हील चैंपियन साबित हो सकते हैं
पिछले कुछ सालों में WWE में कुछ ही ऐसे सुपरस्टार्स हुए हैं जो कि लंबे वक्त तक WWE चैंपियन रह पाए थे। बॉबी लैश्ले को भी Raw में लंबे समय तक WWE चैंपियन बने रहने की जरूरत है क्योंकि लैश्ले में अगला डोमिनेंट हील WWE चैंपियन बनने की क्षमता है।
वैसे भी, ड्रू मैकइंटायर एक बेबीफेस सुपरस्टार के रूप में लगभग एक साल तक WWE चैंपियन रहे थे और वर्तमान समय में Raw को एक हील चैंपियन की जरूरत है। इस टाइटल रन के दौरान अगर लैश्ले को ब्रॉक लैसनर का सामना करने का मौका मिलता है तो वह अगले स्तर पर पहुंच जाएंगे।
2- WrestleMania 37 में WWE टाइटल रिटेन नहीं करना चाहिए: वह हर्ट बिजनेस के बिना ज्यादा ताकतवर नही हैं
इस हफ्ते WWE Raw में बॉबी लैश्ले ने शैल्टन बेंजामिन & सेड्रिक एलेक्जेंडर को हर्ट बिजनेस से निकाल दिया था। हर्ट बिजनेस एक बेहतरीन फैक्शन था और इस फैक्शन से सबसे ज्यादा फायदा बॉबी लैश्ले को ही हुआ था। ऐसा लग रहा है कि हर्ट बिजनेस को इसलिए अलग किया गया ताकि WrestleMania 37 में क्राउड लैश्ले को बू कर सके।
संभावना था कि WrestleMania 37 में क्राउड ड्रू मैकइंटायर से ज्यादा बॉबी लैश्ले को चीयर कर सकती थी। हालांकि, इस फैसले से लैश्ले को काफी नुकसान हो सकता है और भले ही, लैश्ले इस साल शोज ऑफ शोज में अपना टाइटल क्यों न रिटेन कर ले लेकिन इससे उनके मोमेंटम में काफी कमी आएगी।