2- WWE को बॉबी लैश्ले के रूप में डोमिनेंट हील चैंपियन मिल चुका है
WWE ने बॉबी लैश्ले को डोमिनेंट सुपरस्टार के रूप में बिल्ड करने में काफी समय लिया है और पिछले कुछ समय में लैश्ले, रोमन रेंस के बाद कंपनी के सबसे बड़े डोमिनेंट सुपरस्टार के रूप में उभरे हैं। आपको बता दें, ब्रॉक लैसनर के बाद कंपनी को दूसरा डोमिनेंट हील WWE चैंपियन नहीं मिल पाया था।
Raw में ब्रॉन स्ट्रोमैन के ऊपर जीत के बाद बॉबी लैश्ले एक मॉन्स्टर के रूप में नजर आए और अब जबकि, लैश्ले WWE चैंपियन बन गए हैं, ऐसा लग रहा है कि कंपनी लैश्ले को डोमिनेंट हील चैंपियन के रूप में बुक करना चाहती है। यही कारण है कि लैश्ले लंबे समय तक चैंपियन बने रह सकते हैं।
2- ड्रू मैकइंटायर की वजह से बॉबी लैश्ले WWE चैंपियन बने हैं
इस बात की संभावना काफी ज्यादा है कि WrestleMania 37 में बॉबी लैश्ले vs ड्रू मैकइंटायर का मैच देखने को मिल सकता है। हालांकि, ड्रू मैकइंटायर WrestleMania 36 में बड़े स्टेज पर WWE चैंपियन बनने में कामयाब रहे थे लेकिन इस दौरान एरीना में लाइव ऑडियंस मौजूद नहीं थे।
हालांकि, बॉबी लैश्ले चैंपियन के रूप में शानदार साबित हो सकते हैं लेकिन ऐसा लग रहा है कि साल 2021 में कंपनी WWE चैंपियन के रूप में ड्रू मैकइंटायर के साथ जाना चाहती है। संभव है कि मैकइंटायर WrestleMania 37 में लैश्ले को हराकर एक बार फिर चैंपियन बन सकते हैं और इस दौरान एरीना में लाइव ऑडियंस भी मौजूद हो सकते हैं।